• November 15, 2024

जमीन डायवर्सन के लिए साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी ने मांगी 10 हजार की रिश्वत, एसीबी ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार

जमीन डायवर्सन के लिए साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी ने मांगी 10 हजार की रिश्वत, एसीबी ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

बेमेतरा जिले में अफसरों की भ्रष्टाचारी प्रवृत्ति लगातार बढ़ते जा रही है। इसे लेकर लगातार ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं के बराबर है। गुरुवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने पूरी रणनीति बनाकर एसडीएम की घेराबंदी की, इसके बाद रिश्वत लेते आरोपी टेकराम माहेश्वरी को गिरफ्तार किया। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि साजा एसडीएम व उसके सहयोगी व होमगार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है। एएसपी सीडीएन तिर्की ने बताया कि तुकाराम पटेल ने उनके खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी। उनकी शिकायत के मुताबिक परपोड़ी  में तुकाराम पटले की मां के नाम जमीन है, जिसका डायवर्सन कराने साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी के पास  आवेदन दिया था। डायवर्सन के लिए क एसडीएम ने एक लाख रुपए की मांग की थी। आवेदक ने इतनी राशि देने में असमर्थता जताई, जिस पर 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।टेकराम माहेश्वरी, गौकरण सिंह ने दस हजार रुपए एडवांस में ले लिया। इसकी शिकायत रायपुर के एसीबी कार्यालय में करने के बाद शिकायत की सत्यापन जांच की गई। शिकायत सही पाए जाने के बाद गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एसडीएम टेकराम माहेश्वरी व उसके सहयोगी होमगार्ड गौकरण सिंह को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। बहरहाल इस मामले में एसीबी की जांच जारी है।

 

 

ट्राईसिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध करेगी मुख्यमंत्री निवास घेराव, वोरा ने कहा – सोई हुई सरकार को जगाएंगे

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते…
विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विधायक गजेन्द्र यादव आज मॉर्निंग विजिट में सिकोला वार्ड पहुँचे और जनता से…
गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया

गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय ग्रामीण साहू…