- November 16, 2024
स्वावलंबी भारत अभियान: दुर्ग में महिला सशक्तिकरण की नई कहानी: अशोक राठी
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग के ग्राम पोटीया कला में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत् आज 60 से अधिक महिलाओं स्वावलंबन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।इस अवसर मुख्य अथिति के रूप में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश मंत्री एवम प्रसिद्ध उधोग पति समाज सेवी श्री अशोक राठी तथा लघु उद्योग भारती दुर्ग इकाई के पूर्व अध्यक्ष एवम स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे, युवा व्यवसाई श्री आशुतोष यादव शामिल हुए। पोटियाकला के सतनाम भवन में स्वावलंबन को कैसे बढ़ाए इस अवसर पर श्री अशोक राठी ने युवाओं से अपील करते हुए महिलाओं के उत्पादों को बेचने के लिए आगे आने का आग्रह किया।अशोक राठी ने उपस्थित महिलाओं कहा की आप बनाए गए सामान की बिक्री के लिए चिंता न करे हम आपके लिए दुकानदारों से आपके बीच एक सेतु का काम करके आपके बनाए उत्पादों को बिक्री करवाने में सहयोग करेंगे। इसी कड़ी में स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक श्री संजय चौबे ने बताया की यह पहल महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबी भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आगे चौबे ने बताया कि यह अभियान दिखाता है कि कैसे कौशल विकास और समाज का सहयोग मिलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया सकता है। गौरतलब है की स्वावलंबी भारत अभियान के तहत् पोटियाकला, उरला, कुम्हारी, जोरातराई में क्रेन ऑपरेटर तथा क्रेन मेंटेनेस , सीसीटीवी कैमरा लगाने एवम सुधारने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस तारतम्य में श्री अशोक राठी ने कहा कि युवाओं को स्वावलंबन एवं सहायता की कोई भी आवश्यकता हो तो वे निसंकोच संपर्क कर सकते है।