- November 17, 2024
गुरुकुल दे रहा निशुल्क शिक्षा, योग और अध्यात्म के जरिए बच्चों का कर रहा बौद्धिक विकास
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
गुरुकुल परिवार जो विगत 2 वर्षों से शहर एवं आस पास के क्षेत्र में निःशुल्क शिक्षा ,योग अध्यात्म विषयों पर बच्चो के बौद्धिक स्तर को बढ़ाने का कार्य कर रही है जिस क्रम में रविवार को श्री जलाराम मंदिर पदमनाभपुर में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 3वर्ष से 18 वर्ष के सैकड़ों बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें बच्चो ने अपने मन में चल रहे विचारों को कागज में उकेरने का काम किया ओर गुरुकुल द्वारा ये प्रतियोगिता आयोजित कर उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष शर्मा,संजय अग्रवाल ,गोपाल कृष्ण शर्मा,ममता टावरी, खिलेश्वर जी,रीना जी,रूपा शर्मा,सुकृति ठाकुर ,श्वेता अग्रवाल,मेघा राठी,पूनम यादव साथ ही बहुत संख्या में गुरुकुल परिवार के सदस्य एवं पालक उपस्थित थे सभी ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की एवं आगे भी ऐसा आयोजन हो इसकी आशा की कार्यक्रम प्रभारी गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस ड्राइंग प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो की कला को निखारने के साथ साथ उनके मन में चल रहे भाव एवं विचारों को सामने लाना है उन्होंने बताया कि ऐसा एक ओर आयोजन आगामी रविवार में गुरुकुल द्वारा ही श्री राधा कृष्ण मंदिर महेश कॉलोनी में होगा।