• November 20, 2024

आईआईटी भिलाई की तहजीब, संस्कार और ख्याति हुई धुमिल, कोसा मेंबर्स पर होगी कार्रवाई

आईआईटी भिलाई की तहजीब, संस्कार और ख्याति हुई धुमिल, कोसा मेंबर्स पर होगी कार्रवाई

ट्राईसिटी एक्सप्रेस न्यूज। दुर्ग

आईआईटी भिलाई के छात्रों ने कैम्पस की तहजीब, संस्कार और ख्याति को धुमिल करने का काम किया है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्टैंडअप कमेडियन यश राठी की भगवान राम को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी और कई अन्य आपत्तिजनक संवादों के लेकर पूरे आईआईटी प्रबंधन की किरकिरी हो रही है। हालांकि इस मामले में आईआईटी के डायरेक्टर राजीव प्रकाश ने  तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषी छात्रों पर कार्रवाई की भी बात कही जा रही है, लेकिन इतने बड़े घटनाक्रम के बाद आईआईटी भिलाई में स्टूडेंट्स की कार्यप्रणाली को लेकर पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई है। बता दें कि आईआईटी भिलाई में वार्षिकोत्सव का इवेंट कोसा नाम कमेटी करती है। इस कमेटी के सारे सदस्य स्टूडेंट्स हैं। वे फंड जुटाने से लेकर अतिथियों को बुलाने से लेकर अन्य सारी कार्ययोजना तैयार करते हैं। उन्होंने ​ही इस यूट्यूबर को आईआईटी के कार्यक्रम में आमंत्रित किया। घटना 15 नवंबर की रात का बताया गया है, जिसमें यश राठी ने इतनी ज्यादा  आपत्तिजनक टिप्पणी की कि वहां मौजूद प्रोफेसर, महिलाओं को कान बंद करने पड़े। वे बेधड़क अपनी बातें कहते जा रहे थे, तभी उन्हें जाकर रोका गया और मच से उतारा गया। इस घटना के बाद धार्मिक संगठनों ने इस पूरे मामले में ​थाने में शिकायत की। इसके बाद यश राठी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।  यश राठी के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में देहरादून उत्तराखंड में भी अपराध दर्ज किया जा चुका है। अप्रैल 2023 की इस घटना को लेकर भी खूब बवाल हुआ था, इसके बाद भी यश राठी अपने अनर्गल और आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहे हैं। वे हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते रहे हैं। आईआईटी भिलाई के एनुअल फंक्शन में आए स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने सार्वजनिक मंच से अश्लील शब्दों का प्रयोग किया था। इसे लेकर कुछ राजनीतिक और धार्मिक संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। आईआईटी भिलाई में प्रस्तुति के दौरान कॉमेडियन यश ने दिव्यांगों के बारे में भी बहुत अभद्र शब्दों का प्रयोग कर मजाक उड़ाया। कार्यक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ, जो पुलिस तक पहुंचा।


Related News

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध करेगी मुख्यमंत्री निवास घेराव, वोरा ने कहा – सोई हुई सरकार को जगाएंगे

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते…
विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विधायक गजेन्द्र यादव आज मॉर्निंग विजिट में सिकोला वार्ड पहुँचे और जनता से…
गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया

गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय ग्रामीण साहू…