• November 25, 2024

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कुथरेलवासियों को दी विकास कार्यों की सौगात

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कुथरेलवासियों को दी विकास कार्यों की सौगात

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुथरेल में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
विधायक ललित चन्द्राकर ने विधिवतपूजा अर्चना कर भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित किये। साथ ही समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले मितानिन बहनों का सम्मान किया गया एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवीण्य सूची में आने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया व सभी वार्डों में स्वच्छता कूड़ा दान वितरण कर विधायक चन्द्राकर ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जनकल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग का विकास हो रहा है। इस दौरान लोकार्पण चंद्राकर पारा संस्कृति भवन में प्रथम तल निर्माण, परीक्षेत्रीय साहू समाज भवन निर्माण, मानिकपुरी सामुदायिक भवन निर्माण, दिल्लीवार सामुदायिक भवन निर्माण, गायत्री मंदिर सड़क पारा में चेकर टाइल्स कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण वार्ड 07,08, पचरी निर्माण खदान पारा में प्रतीक्षालय निर्माण कार्य शीतला मंदिर नदी देव में टाइल्स ग्रिल कार्य, शा पूर्व मां शाला बालक में शेड निर्माण कार्य, संस्कृत कलमान बस्ती पारा में टाइल्स ग्रीन रंग रोगन, ग्रामीण देवी स्थलों में टाइल्स कार्य शामिल है। इसी प्रकार भूमिपूजन धान खरीदी केंद्र में चबूतरा एवं शेड निर्माण, आबादी पारा वार्ड 06 में सामुदायिक भवन निर्माण, नाली निर्माण कार्य नया तालाब के पास, वार्ड क्रमांक0 7/08 में मंच निर्माण शामिल है। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख, सदस्य-जिला पंचायत दुर्ग माया बेलचंदन ,सभापति-जिला पंचायत दुर्ग योगिता चन्द्राकर जी,सरपंच राजश्री चन्द्राकर,उपसरपंच लोमश चन्द्राकर,पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज (छ.ग.) अश्वनी चन्द्राकर , अध्यक्ष-चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज प्रदीप चन्द्राकर ,उपाध्यक्ष-प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज (छ.ग) सुन्दरदास मानिकपुरी ,अध्यक्ष-तहसील साहू समाज दुर्ग पुसऊ राम साहू जी ,अध्यक्ष-चन्द्रनाहू कुर्मी क्ष.स. दुर्ग राज व्यापारी प्रकोष्ठ श्री प‌द्माकर चन्द्राकर जी,अध्यक्ष- मानिकपुरी पनिका समाज जिला दुर्ग श्री सुरेशदास मानिकपुरी जी , अध्यक्ष-परिक्षेत्रीय साहू समाज परिक्षेत्र कुथरेल श्री छन्नूलाल साहू जी, अध्यक्ष-चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज उपक्षेत्र अंडा श्री दीनानाथ चन्द्राकर जी,अध्यक्ष झेरिया लोहार समाज परिक्षेत्र कुथरेल श्री डिहार प्रताप विश्वकर्मा जी, अध्यक्ष-चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कुथरेल श्री गंगाराम चन्द्राकर जी, अध्यक्ष-साहू समाज कुथरेल श्री हरिशचन्द्र साहू जी, अध्यक्ष-दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज कुथरेल श्री दीनानाथ देशमुख जी, अध्यक्ष-मानिकपुरी पनिका समाज कुथरेल आदि मौजूद थे।


Related News

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग प्रेस क्लब ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या मामले में मीडिया…
वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर (75 वर्ष) का आज दिनांक 08/01/2025 बुधवार को सुबह…
समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं, 32 आवेदन आए

समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार को समय सीमा की…