- November 26, 2024
छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय धनोरा के एनएसएस ने मनाया संविधान दिवस
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय धनोरा रिसाली भिलाई में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट ने 75वा संविधान दिवस बड़े धूमधाम से कॉलेज के सेमिनार हॉल में बड़े धूम धाम से बनाया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ शुभेंदु राय थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जी की फोटो पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद बी एस सी कृषि प्रथम वर्ष की छात्रा दिशा वर्मा ने संविधान की महत्व को बताते हुए एक मनमोहक कविता प्रस्तुत की उसके बाद मुख्य अतिथि डॉ रॉय ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संविधान का महत्व बताते हुए उसके पालन करने पर बल देते हुए संबोधित किया और एम. एस लोधी सर ने भी छात्रों को संबोधित किया। छात्र छात्राओं ने संविधान की रक्षा की शपथ कार्यक्रम के अंत में लियाlकार्यक्रम का संचालन प्रथम सोनी ने किया एवं समापन कार्यक्रम अधिकारी विवेक पांडे ने किया। कार्यक्रम में डॉ राखी कोरी और ट्विंकल सिन्हा के साथ कॉलेज के सभी छात्र मौजूद थे।