• November 27, 2024

परीक्षा परिणाम सुधार हेतु विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित, दिए गए टिप्स

परीक्षा परिणाम सुधार हेतु विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित, दिए गए टिप्स

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम उन्नयन के उद्देश्य से एक आवश्यक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक रूपलाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और सभी विषय विशेषज्ञों को संबोधित किया। ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोक शिक्षण संचालनालय ने बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार हेतु विशेष कार्ययोजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत आयोजित इस कार्यशाला में प्रश्नपत्र निर्माण, ब्लू प्रिंट तैयार करने, और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी विषय विशेषज्ञ अपने समन्वित और सार्थक प्रयासों से न केवल जिले के परीक्षा परिणामों को सुधारेंगे बल्कि बेमेतरा जिले को संभाग और प्रदेश में एक नई पहचान दिलाएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने बैठक में जिले की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिले के विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं की एक टीम बनाई गई है जो विद्यार्थियों को विशेष मार्गदर्शन देगी। साथ ही, ब्लू प्रिंट आधारित प्रश्नपत्रों से अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित करने, समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करने, अतिरिक्त कक्षाएं लगाने, कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए विशेष कोचिंग, और उत्कृष्ट शिक्षण संस्थाओं का भ्रमण कराने जैसी योजनाएं तैयार की गई हैं।
सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री सुनील कुमार झा ने ब्लू प्रिंट की भूमिका और प्रश्नपत्र निर्माण प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ब्लू प्रिंट के विभिन्न पहलुओं जैसे कठिनाई स्तर, विषयवस्तु और उद्देश्यों पर भी चर्चा की। इसके अलावा, सहायक संचालक एस.पी. कोसले, वरिष्ठ प्राचार्य एस.एस. ठाकुर, और माध्यमिक शिक्षा मंडल के विषय विशेषज्ञ श्री विकेश यादव ने ब्लू प्रिंट आधारित प्रश्नपत्र निर्माण की प्रक्रिया को सविस्तार समझाया।
कार्यशाला में उपस्थित विषय विशेषज्ञों और शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर जिला दुर्ग के सहायक संचालक एस.एन.व्ही. स्वामी, संस्था प्राचार्य संत राम साहू, एपीसी भूपेंद्र साहू, संघ के अध्यक्ष बलदाऊ पटेल सहित जिले के कई विद्यालयों के व्याख्याता उपस्थित रहे।
कार्यशाला ने परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की। इसका उद्देश्य न केवल जिले के विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सुधारना है बल्कि बेमेतरा को शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करना है।

 

ट्राईसिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी ,9425564553, 6265741003,


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…