- November 28, 2024
विधायक गजेन्द्र यादव की पहल पर दिव्यांगजनों को मिली ट्राईसिकल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। दिव्यांगजनों को अब कहीं भी आने जाने में कोई परेशनी नहीं होगी, विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से मिले नये ट्राईसाईकिल से स्वंय आ जाकर अपना काम कर सकेंगे। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों ने विधायक गजेंद्र से मिलकर ट्राईसाईकिल की समस्या बताये थे की कहीं भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमेशा दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस पर विधायक गजेन्द्र यादव ने इनकी समस्या को देखते हुए समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखकर दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल प्रदान किए।
इन्हें मिली ट्राईसिकल
जरूरतमंद दिव्यांगजनों को विधायक की पहल से बैटरी चलित ट्राईसाईकिल मिली तो इससे उनके चेहरे खिल उठे। लंबे समय से इसके लिए मांग कर रहे थे, कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने विधायक गजेन्द्र पर भरोसा कर मांग किये थे जो आज पूरी हो गई इसके लिए सभी ने आभार जताये। इसमें 40 वर्षीय पोटिया के जीवन, 36 वर्षीय गिरधारी बघेल, 46 वर्षीय राजेन्द्र यादव, 42 वर्षीय त्रिलोका साहू 55 वर्षीय कैलाश गेड़ाम को ट्राईसाईकिल तथा बीमारी के कारण चलने में असक्षम दीपलता साहू को व्हीलचेयर प्रदान किये। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी ने ट्राईसाईकिल के देखरेख, बैटरी व चार्जिंग करने की जानकारी दिए।