• November 30, 2024

गजेंद्र का बड़ा बयान, कहा – ओछी राजनीति से बाज आएं वोरा, दुर्ग निगम की कांग्रेस परिषद ने काम करने की आड़ में किया भ्रष्टाचार

गजेंद्र का बड़ा बयान, कहा – ओछी राजनीति से बाज आएं वोरा, दुर्ग निगम की कांग्रेस परिषद ने काम करने की आड़ में किया भ्रष्टाचार

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजेन्द्र यादव ने पूर्व कांग्रेस विधायक अरुण वोरा पर झूठा श्रेय लेने की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस विधायक पिछले पांच साल में काम करने की बजाय केवल अपने उपलब्धि का जगह-जगह बोर्ड लगाकर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम करते रहे हैं । कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण वोरा द्वारा बीते दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर 65 करोड रुपए की राशि स्वीकृत करने संबंधी दिए गए बयान पर भाजपा विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि इस राशि की स्वीकृति भाजपा शासन के कार्यकाल में हुई है। उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा स्वीकृति के पत्र को भी दिखाया और बताया कि 6 सितंबर को इसकी स्वीकृति प्रदान की गई है उन्होंने बताया की राशि की स्वीकृति के लिए वे स्वयं प्रयासरत थे। श्री यादव ने कहा कि पूर्व विधायक अरुण वोरा अपने कार्यकाल में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरान कोई राशि स्वीकृत नहीं करा पाए । अब भाजपा शासन काल में जो विकास के लिए राशि स्वीकृत हो रही है तो झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं श्री वोरा को ओछी राजनीति करने से दूर रहने की जरूरत है। शहर की जनता उनके हथकांडों को समझ चुकी है और उनके झांसे में आने वाली नहीं है। वोरा के कार्यकाल में बनी नगर निगम की कांग्रेस परिषद की कार्य प्रणाली पर भी श्री यादव कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। श्री यादव ने कहा है कि पूरे पांच साल के कार्यकाल में बनी बनाई सड़को को फिर से बनानेे व एक ही सड़क का कई बार डामरीकरण करने के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किया गया है इसमें शासन की करोड़ो रूपये की राशि का अपव्यय हुआ है। उन्होने कहा कि ठगड़ा बांध के सौंदर्यीकरण में जब शासन का बीस करोड़ रू. का खर्च हुआ है तो इसे दो करोड़ रूपए की लीज पर कैसे दे दिया गया। उन्होने कहा कि महापौर धीरज बाकलीवाल के वार्ड में हटरी बाजार की बनी बनाई सड़क पर दुबारा डामरीकरण के कार्य की जनता के विरोध के कारण रोकना पड़ा है। श्री यादव ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में महापौर परिषद पानी सप्लाई की व्यवस्था को सुधार नही पाया है। चहेते ठेकेदार को काम देने की वजह से भ्रष्टाचार के कारण पंंप हाउस के पैनल को सात से आठ बार बदलना पड़ा है। उन्होने आगे कहा कि राजेन्द्र पार्क चौक में बिना निविदा बुलाए स्वीकृति के बिना 16 दूकाने बना दी गयी है। इसका भुगतान अभी तक ठेकेदार को नही मिला है और हितग्राही भी इसके लाभ से वंचित है। श्री यादव ने कहा कि महापौर परिषद पांच साल में शहर को लाईट की सुविधा नही दे पाई। आधा से अधिक शहर अंधेरे में डूबा था। भाजपा के शासनकाल में ही लाईट की खरीदी सही ढंग से की गयी है। उन्होने कहा कि शहर के आउटर क्षेत्र अभी भी सड़क विहीन है वहीं निगम का परिषद एक ही सड़क को बार बार डामरीकरण करके शासन की राशि का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार में लगा रहा है।


Related News

राजस्व महकमे की गोपनीयता खतरे में, रीडर से लेकर पटवारी हल्का और आरआई दफ्तर में प्राइवेट स्टाफ की भरमार, उन्हें सैलरी मिल रही भ्रष्टाचार के पैसों से ?

राजस्व महकमे की गोपनीयता खतरे में, रीडर से लेकर पटवारी हल्का और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। तहसील कार्यालय में अनधिकृत रूप से निजी कर्मचारियों द्वारा सरकारी कामकाज किया जा…
बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी 60 प्रतिशत तक अपडेट नहीं की तो प्राचार्यों की सैलरी कटेगी

बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा कर्पूर चंद बंजारे  ने ली शासकीय स्कूल प्राचार्यो की…
बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा के ग्रामीण जुटे

बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेरला बाजार चौक से लगे हुए , मैदान में भव्य मेला मड़ई का आयोजन…