• December 1, 2024

सुरकी में शुद्ध पेयजल का सपना हुआ साकार, घर-घर मिल रहा पीने के लिए साफ पानी

सुरकी में शुद्ध पेयजल का सपना हुआ साकार, घर-घर मिल रहा पीने के लिए साफ पानी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम सुरकी, ग्राम पंचायत हेमाबंद का आश्रित ग्राम है, जो कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलो मीटर पर स्थित है। ग्राम की जनसंख्या लगभग 500 है। ग्राम में पेयजल हेतु शासकीय हैण्डपंप एवं निजी नलकूप तथा कुओं पर निर्भर रहते थे, गर्मी के दिनों में जलस्तर नीचे जाने एवं बारिश के दिनों में पेयजल की व्यवस्था करने में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता था। जल जीवन मिशन योजना के आगमन से ग्रामवासियों को विशेष कर महिलाओं को शुद्ध पेयजल की सुगम उपलब्धता की आस जगी। इंदिरा मंडावी और पुष्पा श्रीवास ने ग्राम भाटासोरी और गांव सुरकी में सरपंच त्रिवेणी राजपूत सचिव परमेश्वर निषाद ने जानकारी दी घर-घर जल का सपना हुआ सच।

भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सुरकी में 40 किलो लीटर क्षमता की उच्चस्तरीय जलगार निर्माण के साथ जल वितरण वाहिनी के माध्यम से 148 घरों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। जल जीवन मिशन योजना के हितग्राही श्रीमती लता एवं श्रीमती मंदाकीनी टण्डन ने बताया कि उन्हे गर्मी एवं बरसात के दिनों में पानी ढोकर लाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था, इससे घरेलू काम काज में देरी एवं बच्चों के देखभाल के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता था। जल जीवन मिशन के आने से घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। जल जीवन मिशन के आ जाने से ग्रामवासियों के जीवन स्तर में विभिन्न बदलाव देखे जा सकते है, जैसे-हैण्डपंपों के पास अब भीड लगना बंद हो गया है। बरसात एवं गर्मी के दिनों में पानी की व्यवस्था हेतु महिलाओं को परेशानियों का सामना पडता था। जल जीवन मिशन के सफल कियान्वयन से हल हो चुका है। अब महिलाओं को अपने परिवारों के लिए अधिक समय मिल रहा है। बरसात के दिनों में गंदा पानी आने के कारण डायरिया होने की संभावना बनी रहती थी, जो अब जल जीवन मिशन के आने से उक्त समस्याओं का समाधान लगभग पूर्ण हो चुका है, जिससे प्रत्यक्ष्य एवं अप्रत्यक्ष रूप से परिवारिक जीवन में खुशहाली आ रही है एवं बच्चों के विकास में अच्छा परिणाम परिलक्षित होने की संभावना है।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 94255 64553, 6265741003,

 

 


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…