- December 2, 2024
शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, आप कार्यकर्ता मिले आयुक्त से
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष (शहर) संजय सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने आयुक्त, नगर निगम दुर्ग को ज्ञापन सौंपा, और शीघ्र अतिशीघ्र अभियान चलाकर आवारा कुत्तों, के आतंक से शहर को मुक्ति दिलाने की मांग की। साथ ही पूर्व में बने डाग हाऊस, और कुत्तों की नसबंदी के नाम पर किये जा रहे खानापूर्ति की जांच की मांग की।
आयुक्त से चर्चा के दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश संयुक्त सचिव श्री देवेन्दर सिंग भाटिया, जिला अध्यक्ष श्री संजय सिंह, , अशोक पटवा, शंकर ठाकुर,बल्देव साहू, आनन्द नरेरा, नकुल महलवार, मो. शाहिद खान, अजय रामटेके , रानू भूपेन्द्र कश्यप,सत्तार खान, उचित राम डहरिया,रामू रामटेके, चैतुराम धृतलहरे, सुरेश साहू, उपस्थित थे।