- December 3, 2024
साहू समाज के युवक – युवती सम्मेलन मे शामिल हुए विधायक साहू
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
साहू समाज ने रविवार को जिले के टाउन हॉल में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। साहू समाज की ओर से आयोजित किए गए परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व गृह मंत्री ताम्र ध्वज साहू,विशिष्ट अतिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू,प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार साहू शामिल हुए। इस दौरान विधायक दीपेश साहू कहा कि इस तरह के आयोजन से एक ही मंच पर बेटे बेटियों के लिए रिश्ता मिल जाता है.विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन से समय और पैसे दोनों की बचत होती है। दामाद और बहू के चयन में आसानी होती है. एक दूसरे को जानने समझने का भी मौका यहां मिलता है। साहू ने कहा कि साहू समाज का ये परिचय सम्मेलन सालों से चला आ रहा है। समाज को इस तरह की व्यवस्था आगे भी बनाकर चलनी चाहिए। समाज को रुढीवादी और कुरीति वाली पंरपरा से आगे निकलना चाहिए। उन्होंने अंत मे कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को नई दिशा मिलती है। लोगों की मुश्किलें भी कम होती है विधायक दीपेश साहू समाज के परिचय सम्मेलन की तारीफ करते हुए कहा कि ये परंपरा आगे भी चलती रहनी चाहिए।
इस दौरान शकुंतला साहू न.पा.अ.पंचराम साहू जिला सरक्षक, रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, गैदाराम साहू जिलाध्यक्ष, गजानंद साहू, धनेशवरी साहू, नारद साहू, छेदिलाल साहू, बेनूराम साहू, अरुण साहू, बिसौहा साहू, डॉ मिलाप राम साहू, गौकरण साहू, शत्रुहन साहू, खेमसिँह साहू, प्रेम लाल साहू रामसागर साहू, दुकलहा साहू, डॉ खोमराम साहू, मोंटी साहू शहर मण्डल अध्यक्ष, हीरालाल साहू, डॉ लाला राम साहू, ओमकार साहू, ईश्वर साहू, बसंत साहू, छोटेलाल साहू, सूर्यकान्त साहू, उमाशंकार साहू, सुशील साहू, प्रेमू साहू, राजा साहू, डॉ शिलेन्द्र साहू, डॉ विनय साहू, राकेश साहू, केशव साहू, पंचू राम साहू उपाध्यक्ष , धर्मेंद्र साहू,लक्ष्मी साहू,रीना साहू,ओमेश्वरी साहू,दीना नाथ साहू एवं समस्त साहू समाज के पदाधिकारीगण समाजिक बंधु मौजूद रहे।
ट्राईसिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी ,9425564553, 6265741003,