- December 4, 2024
वैदिक गुरुकुल परिवार के ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
विगत दिनों श्री वैदिक गुरुकुल परिवार द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर महेश कॉलोनी दुर्ग में किया जिसमें 5से 18वर्ष तक के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपनी भावनाओं ओर विचारों को पेंसिल के द्वारा कागजों में उकेरा।जिस प्रतियोगिता में5से 8वर्ष ग्रुप में प्रथम मृदुल गिल्डा द्वितीय दृष्णना गांधी एवं तृतीय स्थान पर आराध्य ढाबले रहे उसी प्रकार 9से 12 वर्ष ग्रुप में प्रथम ऋषिका सांगेर द्वितीय, हिमांशा राठी एवं तृतीय स्थान पर गौतिका साहू रही 12 प्लस वर्ष ग्रुप में प्रथम रिया चक्रधारी द्वितीय पलक राठी एवं तृतीय रीत भूतड़ा रही।
इस अवसर पर गुरुकुल के बच्चो के साथ साथ बड़ी संख्या में पालक भी उपस्थित रहे एवं मुख्य रूप से गुरुकुल प्रभारी आशीष शर्मा, श्री राधा कृष्ण मंदिर के संरक्षक श्री चतुर्भुज राठी, मेघा राठी,संजय अग्रवाल
सुशीला भूतड़ा,प्रमिला मिश्रा ,सुमन गुप्ता,नेहा चांडक ,जयश्री चांडक, पद्मा राठी,श्री राजकुमार जी पोद्दार,डॉ. श्री TD सिन्हा ,प्रखर चांडक,अभिनव राठी,आर्यन
पालीवाल,कीर्तन राठी उपस्थित रहे सभी ने गुरुकुल के इस प्रयास की बहुत सराहना की, कार्यक्रम प्रभारी गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि ये कार्य एवं प्रतियोगिता निरंतर शहर के हर हिस्सों में करने का प्रयास किया जाएगा जिस क्रम में आगामी रविवार को श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार दुर्ग में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।