- December 5, 2024
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण पर दिया जोर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग । प्रयास आवासीय कन्या विद्यालय दुर्ग में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ है कार्यक्रम में शुरुवात मां सरस्वती की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर किया और विद्यार्थियों की उज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता छात्राओं , चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया प्रदर्शित स्टालों का अवलोकन किया गया ,जिसमें बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष गुप्ता (प्रशासकीय अधिकारी ),डीपीओ अजय शर्मा ,डीपीओ श्री आर जाम्बुलकर, उषा झा (परियोजना अधिकारी ग्रामीण ),अनीता सिंह (परियोजना अधिकारी शहरी ),बबीता यादव (पार्षद ), हेमंत सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर ड्राईवल ), मुकेश रावटे (एडिशनल कलेक्टर ), मोनिका वर्मा (कमिश्नर नगर निगम रिसाली), श्रीबजरंग दुबे (सीईओ जिला पंचायत दुर्ग), और प्रयास आवासीय विद्यालय के सभी शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों उपस्थित रहे
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहाँ आया हूँ। यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो हमारी बेटियों के भविष्य को आकार देने में मदद करेगा।
बेटी पढ़ाव बेटी बचाओ कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी बेटियों को शिक्षा और सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करना है। यह कार्यक्रम हमारी बेटियों को उनके अधिकारों और संभावनाओं के बारे में जागरूक करने में मदद करेगा।
हमें अपनी बेटियों को शिक्षा और सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करने के लिए काम करना चाहिए। हमें उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्थन देना चाहिए।
आगे विधायक ने कहा आज मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप अपनी बेटियों को शिक्षा और सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करने के लिए काम करें। आइए हम अपनी बेटियों को उनके भविष्य को आकार देने में मदद करें।