• December 9, 2024

किल्ला मंदिर वार्ड क्रं.-7 लुचकी तालाब में प्रदूषण है सबसे बड़ी समस्या नई पानी टंकी के निर्माण की स्वीकृति दिलाने परिषद ने की पहल

किल्ला मंदिर वार्ड क्रं.-7 लुचकी तालाब में प्रदूषण है सबसे बड़ी समस्या नई पानी टंकी के निर्माण की स्वीकृति दिलाने परिषद ने की पहल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर निगम के सबसे छोटे वार्ड की कतार में शामिल किल्ला मंदिर वार्ड क्रं.-7 में लुचकी तालाब मेंं व्याप्त प्रदूषण सबसे बडी समस्या है। शहर के मध्य स्थित तालाब में धार्मिक पूजा पाठ के साथ इसका उपयोग आसपास के लोग निस्तारी के लिये करते है लेकिन इस तालाब को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने की सार्थक पहल नही हो पायी है। इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार व मटन मार्केट के लिये कचरों को धोने का माध्यम बना यह तालाब लंबे समय से प्रदूषण की चपेट में है। पानी का रंग हरा हो गया है।
लगभग 25 सौ मतदाता वाले किल्ला मंदिर वार्ड क्रं-7 में शिक्षक नगर की गली क्रमांक-1,2,3 व 4 गोपाल मंदिर रोड लुचकी तालाब व हरनाबांधा रोड शामिल है। वार्ड में स्थित लुचकी तालाब को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिये वार्ड वासी पूर्व कांग्रेस विधायक अरूण वोरा के पास कई बार गये है। वार्ड के लोगों ने बताया कि उन्होने इस विषय पर कभी पहल नही की बल्कि निगम के प्रयासो को राजनैतिक वोट बैंक के कारण लटकाए रखा। सब्जी व मटन व्यवसायियों को कचरा धोने अलग व्यवस्था नही करायी। इसके अतिरिक्त वार्ड में सबसे बड़ी समस्या शिक्षक नगर की जर्जर हो चुकी पानी की टंकी की थी जिसे परिषद के प्रयासों से नई पानी टंकी के निर्माण की स्वीकृति करा ली गयी है। नई पानी टंकी के निर्माण के बाद वार्डवासियों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा वार्ड में सड़क बिजली, नाली निर्माण की दिशा में लगभग अस्सी फीसदी काम कराए जा चुके है।

वोरा ने किया वार्ड को 70 लाख देने का दावा


पूर्व कांग्रेस विधायक अरूण वोरा ने अपने पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में किल्ला मंदिर वार्ड-7 को विकास के लिये 70 लाख रू. देने का दावा किया है जिसमें गार्डन संधारण व जिम सामग्री के लिये 3 लाख, सार्वजनिक मंच व भवन के लिये 4 लाख, शिक्षक नगर कन्या शाला में टाइल्स के लिये 5 लाख मान होटल के पास रोड संधारण के लिये 19 लाख, राधाकृष्ण गार्डन निर्माण के लिये 7 लाख लुचकीपारा में सीसी रोड निर्माण के लिये 7 लाख लुचकी पारा ढलान से सड़क के लिये 4 लाख, किल्ला मंदिर में नाली निर्माण के लिये 1 लाख 40 हजार, लुचकीपारा बस्ती मेंं नाली निर्माण के लिये 5.52 लाख व लुचकीपारा मे नाली निर्माण के लिये 8 लाख शामिल है।

दावा गलत, वोरा की निधि से केवल एक लाईट ही लगी-भाटिया


नगर निगम के एमआईसी प्रभारी व किल्ला मंदिर वार्ड के कांग्रेस पार्षद मनदीप भाटिया ने पूर्व कांग्रेस विधायक अरूण वोरा द्वारा वार्ड को विकास के लिये 70 लाख देने के दावे को गलत बताया है। उन्होने कहा कि ये सभी कार्य महापौर परिषद द्वारा कराये गये है और अधोसंरचना मद से हुए है। इसमें वोरा की विधायक निधि शामिल नही है। श्री भाटिया ने कहा कि उन्होने इसका प्रस्ताव बनाकर निगम को दिया था। श्री भाटिया ने कहा कि उन्होने अपने कार्यकाल में वार्ड का 80 फीसदी विकास किया है। वोरा ने अपनी विधायक निधि से केवल एक लाईट दी है जो साल भर पहले खराब हो चुकी है। शिक्षक नगर गार्डन में झूले के लिये महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपनी निधि से 11 लाख रू. दिये है। श्री भाटिया ने बताया कि उन्होने पूर्व विधायक अरूण वोरा को वार्ड के विकास का कई प्रस्ताव बनाकर दिया था लेकिन उनके प्रस्ताव पर वोरा ने कभी ध्यान नही दिया। वोरा 15 साल तक विधायक रहे लेकिन शिक्षक नगर में 30 साल से ध्वस्त हो चुकी पानी की टंकी को नई बनाने कभी पहल नही की। महापौर परिषद के प्रयास से ही नई पानी टंकी बनाने की स्वीकृति मिली है।

लुचकी तालाब शहर की धरोहर प्रदूषण से बचाने करेंगे उपाय-गजेन्द्र


दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजेन्द्र यादव का कहना है कि शहर के मध्य में स्थित लुचकी तालाब दुर्ग शहर की धरोहर है इस तालाब के प्रदूषित होने की जानकारी मुझे मिली है। तालाब को साफ सुथरा करने व प्रदूषण से बचाने के लिए ठोस उपाय किये जाएंगे। उन्होने कहा कि निगम के अधिकारियों को इस संबंध में मैने निर्देश दे दिया है।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…