- December 10, 2024
राज्य स्तरीय खो-खो, गोला फेक और मैराथन प्रतियोगिता में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आलबरस में शाहिद वीर भगत सिंह खेल क्लब एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो, गोला फेक और मैराथन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर शामिल हुआ । इस आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता ने खेलों के प्रति जागरूकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया। सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। इस तरह के आयोजनों से स्थानीय युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है और खेलों के प्रति उनकी रुचि और बढ़ती है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष राजा देशमुख जी, उपाध्यक्ष हेमंत देशमुख , जय कुमार , संजय कुमार नेताम , योगेंद्र कोसरे , डुमेंद्र देशमुख , गोपी जी, चोवा राम जी, रुस्तम साहू , नीतू साहू , वर्षा निषाद , उमा , गणेश्वर पारकर , देवीसिंह डालाराम जी, पीलाराम भारत लाल जी, लिकेश्वर देशमुख , बसंत प्रताप यादव , आशा प्यारे एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।