• December 12, 2024

विधायक रिकेश सेन ने अवैध प्लाटिंग पर कसा शिकंजा, साकेत नगर कोहका में नाले में किए जा रहे सरोज गुप्ता के कब्जे को निगम ने तोड़ा

विधायक रिकेश सेन ने अवैध प्लाटिंग पर कसा शिकंजा, साकेत नगर कोहका में नाले में किए जा रहे सरोज गुप्ता के कब्जे को निगम ने तोड़ा

 

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

साकेत नगर कोहका में लगातार मिल रही अवैध प्लॉटिंग और नाले की जमी पर बाउंड्रीवाल के अवैध निर्माण की मिल रही शिकायत के बाद भिलाई निगम ने कार्रवाई की। गुरुवार की सुबह निगम अमला मौके पर पहुंचा और कब्जे को तोड़ दिया। बता दें कि नाले के करीब सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बाउंड्रीवाल ख़ड़े किए जा रहा था। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इतना नहीं अवैध रूप से मकान बनाकर यानी बिना निगम से बिल्डिंग परमिशन लिए मकान बनाए जा रहे थे। लगातार मिल रही शिकायत के बाद भिलाई नगर निगम के अधिकारियों की टीम ने पहले मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद जेसीबी की मदद से कब्जा तोड़ दिया। साथ ही अवैध प्लॉटिंग करने वालों के सख्त हिदायद दी गई कि यदि अवैध प्लॉटिंग लगातार जारी रहेगी, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खबर है कि संबंधित व्यक्तियों को नोटिस भी जारी किया गया है। बता दें कि साकेत नगर में लंबे समय से अवैध प्लॉटिंग का खेल चल रहा है। लगातार इसे लेकर शिकायत भी की जा रही है। इसे लेकर वैशालीनगर विधायक ने भिलाई निगम और जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा ​था कि उनके क्षेत्र में कहीं भी अवैध प्लॉटिंग नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके बाद भिलाई निगम का अमला हरकत में आया और कब्जा तोड़ दिया। इस दौरान कुछ भूमाफिया ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन निगम अमले ने किसी की नहीं सुनी, करीब दो घंटे में सारे अतिक्रण को तोड़ दिया। इधर पटवारी खुमान साहू को निर्देशित किया गया है कि वे इस क्षेत्र में नजर रखें, जहां कहीं भी अवैध प्लॉटिंग की जा रही है, इसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दें। अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।  इस पूरे मामले में स्थानीय पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।

आयुक्त राजीव पांडेय के आदेश पर पहुंचे निगम के अधिकारी

जानकारी के मुताबिक भिलाई निगम आयुक्त राजीव पांडेय के आदेश पर निगम के अधिकारी साकेतनगर कोहका पहुंचे।  बुधवार को निगम की टीम जांच की। जांच में सरकारी जमीन को चिन्हित किया गया। टीम में निगम के राजस्व विभाग से आरआई और पटवारी खुमान साहू और अन्य मौजूद थे। नजूल की जमीन पर दूसरे जगह का खसरा नंबर को बैठाकर बेचे जाने की भी शिकायत भी सामने आई है। तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। साकेत नगर में निरीक्षण करने के बाद कब्जे की पुष्टि हुई। जगह को चिन्हित किया गया। इसके बाद गुरुवार की सुबह निगम अमले ने पहुंचकर कब्जा तोड़ दिया। गौरतलब है कि जिले में भू-माफिया अलग-अलग जगह नजूल की जमीन को तलाशते रहते हैं। इसके बाद उसमें प्लाटिंग का काम शुरू कर देते हैं। इस वजह से नगर निगम, भिलाई ने एक अधिकारी अलग से तैनात कर रखा है, जिसे जिम्मेदारी दी गई है कि उक्त खसरा नंबर सही है या नहीं यह देखे और लोगों को सचेत करें। निगम को जानकारी मिली थी कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफिया ने नाला की जमीन पर एक तरफ कब्जा करना शुरू किया है। दूसरी ओर नाला के उपर ही बाउंड्रीवॉल खड़ा कर दिया है। इससे नाला के करीब की सारी सरकारी जमीन कब्जा करने वाले के जद में आ गया है। नाला के दोनों तरफ करीब 16 से 19 मीटर तक सरकारी जमीन है। आरआई और पटवारी की जिम्मेदारी है कि वे दोनों ओर जमीन कितनी नजूल की है, उसे स्पष्ट करे, ताकि कोई उस पर कब्जा न करे। यह मामला कलेक्टर और निगम आयुक्त के संज्ञान में आया। इस वजह से नाला और उसके आसपास दोनों ओर की जमीन का नापजोख की गई। इसके बाद बेदखली की कार्रवाई की गई।

अवैध प्लॉटिंग को लेकर सरोज गुप्ता का नाम सुर्खियों में

जानाकरी के मुताबिक इस क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग को लेकर सरोज गुप्ता का नाम सुर्खियों पर है। राजस्व विभाग और निगम अधिकारियों की मानें तो उसे पहले भी हिदायत दी जा चुकी है। इसके बाद भी इस क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण किया जा रहा है। आरोप है कि नाले में अतिक्रमण का काम भी उनके संरक्षण में ही चल रहा था। हालांकि निगम के अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आई है। कुछ लोग भी कार्रवाई रुकवाने के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन निगम ने कब्जा तोड़ दिया है। बता दें कि कोहका क्षेत्र की यह जमीन करोड़ों की है। तेजी से इस क्षेत्र का विस्तार हो रहा है। आधे से ज्यादा जमीन अवैध प्लॉटिंग और निर्माण की भेंट चढ़ चुकी है। बिना डायवर्सन के कृषि प्रयोजन की इन जमीनों पर मकान बन गए हैं। या मकान बनाए जा रहे हैं, लेकिन अब तक सख्त कार्रवाई नहीं हो पाई है।

बड़े अफसर के घर की शादी में 10 लाख की फंडिंग

इन दिनों भिलाई का राजस्व महकमा खासा चर्चा में है। खबर है कि पिछले दिनों एक अफसर की शादी में 5 पटवारियों ने मिलकर 10 लाख रुपए का सहयोग किया है। एक पटवारी ने तो एक भू​माफिया से सीधे 10 लाख रुपए लिए और उसे एक उंचे रसूख रखने वाले राजनीतिक व्यक्ति तक पहुंचाया। ताकि उनके कामों को लेकर किसी प्रकारी की आनाकानी न हो, काम चलते रहे। राजस्व महकमे के कर्मचा​री ही इस बात को बोलते फिर रहे हैं। हालांकि ये बातें सिर्फ चर्चा में है। इसकी अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं हुई है। हां के प्रशासनिक महकमें में किसी एक अफसर के घर की शादी को लेकर खासी चर्चा जरूर है।

पोस्टिंग के बाद से सुर्खियों में पटवारी


Related News

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुनः शुरू होगा

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। स्टेशन रोड में दादाबाड़ी जाने के लिए लगभग 10 वर्षों से बंद हो…
42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ किया मुख्यमंत्री निवास का घेराव

42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर| प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध…
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने किया शोक व्यक्त

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधाायक एवं राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास…