• December 15, 2024

भाजपा सरकार की 1 साल की नाकामियों पर कांग्रेस का तीखा प्रहार, शीतकालीन सत्र में गूंजेंगे जनहित के मुद्दे: डॉ. महंत

भाजपा सरकार की 1 साल की नाकामियों पर कांग्रेस का तीखा प्रहार, शीतकालीन सत्र में गूंजेंगे जनहित के मुद्दे: डॉ. महंत

ट्राई सिटी एक्सप्रेस।

रायपुर:

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले आज कांग्रेस विधाय दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने विधायकों को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर विधानसभा में मजबूती से आवाज उठाने का मार्गदर्शन और सुझाव दिए।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्रियो,पूर्व विधायको एवं वर्तमान विधायकों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई और सबने अपने अनुभव से अलग अलग महत्वपूर्ण सुझाव एवं विचार साझा किए, जिसमें वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अरुण वोरा ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को सिर्फ वादाखिलाफी और निराशा दी है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति, धान खरीदी में किसानों के साथ धोखाधड़ी, हसदेव के जंगलों की कटाई, बढ़ते अपराध, और उद्योगपतियों के पक्ष में बनाई गई नीतियों पर ज़ोर देते हुए वोरा ने कहा कि-” अब समय आ गया है कि उनकी जनविरोधी नीतियों और असफलताओं को विधानसभा में पूरी दृढ़ता के साथ उजागर किया जाए।

उन्होंने विशेष रूप से नए विधायकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों से जुड़े जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएं और भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करें। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी जनता की सशक्त आवाज बनकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी और प्रदेश के हित में हर संभव प्रयास करेगी।

कांग्रेस का संकल्प: जनता की आवाज बनकर लड़ाई जारी रहेगी
कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि वह शीतकालीन सत्र में जनता के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएगी और भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यशैली को बेनकाब करेगी। पार्टी ने यह भी कहा कि वह एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए प्रदेश के हितों के लिए हर मोर्चे पर डटकर खड़ी रहेगी।


Related News

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुनः शुरू होगा

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। स्टेशन रोड में दादाबाड़ी जाने के लिए लगभग 10 वर्षों से बंद हो…
42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ किया मुख्यमंत्री निवास का घेराव

42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर| प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध…
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने किया शोक व्यक्त

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधाायक एवं राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास…