• December 16, 2024

जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, रक्तदान शिविर का भी आयोजन, ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर हुए शामिल

जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, रक्तदान शिविर का भी आयोजन, ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर हुए शामिल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम में आयोजित विकास खंड स्तरीय रक्तदान कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस पुनीत कार्य में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान स्वयं स्वास्थ्य जांच करवाई और उपस्थित लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में प्रेरित किया। रक्तदान जैसे सेवा कार्य न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं। साथ ही, अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया, जिससे आमजन को सस्ती और गुणवत्ता युक्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज हम यहाँ रक्त दान के महत्व को समझने और रक्त दाताओं को उत्साहित करने के लिए एकत्रित हुए हैं। रक्त दान एक ऐसा कार्य है जो न केवल रक्त की कमी को पूरा करता है, बल्कि यह जीवन को बचाने में भी मदद करता है। हमें रक्त दान के महत्व को समझना चाहिए और अन्य लोगों को भी रक्त दान के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच मुक्ति सुधाकर, जीवनदीप सदस्य माधव देशमुख रोशन देशमुख जी, विधायक प्रतिनिधि भैया लाल साहू, जीवनदीप सदस्य पंचराम , महामंत्री सोनू राजपूत, भोथली सरपंच सुरेश साहू, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एन . एल बंजारे, डॉक्टर संजीव शुक्ला, डा अमरेश श्रीवास्तव, डॉ तृप्ति तिवारी अंजूदेव, हरिकिशन , राजेंद्र निर्मलकर , एकलव्य साहू , नोहर लाल देवांगन, गुरुसेवक चक्रधारी, रवि सिरमोर, रोशन सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व हॉस्पिटल कर्मचारी उपस्थित रहे।


Related News

राजस्व महकमे की गोपनीयता खतरे में, रीडर से लेकर पटवारी हल्का और आरआई दफ्तर में प्राइवेट स्टाफ की भरमार, उन्हें सैलरी मिल रही भ्रष्टाचार के पैसों से ?

राजस्व महकमे की गोपनीयता खतरे में, रीडर से लेकर पटवारी हल्का और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। तहसील कार्यालय में अनधिकृत रूप से निजी कर्मचारियों द्वारा सरकारी कामकाज किया जा…
बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी 60 प्रतिशत तक अपडेट नहीं की तो प्राचार्यों की सैलरी कटेगी

बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा कर्पूर चंद बंजारे  ने ली शासकीय स्कूल प्राचार्यो की…
बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा के ग्रामीण जुटे

बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेरला बाजार चौक से लगे हुए , मैदान में भव्य मेला मड़ई का आयोजन…