- December 19, 2024
विधायक और महापौर ने किया भूमिपूजन, बोरसी क्षेत्र में 4 स्थानों में 90 लाख से बनेगी नाली एवं सड़क का सीमेंटीकरण भी होगा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत बोरसी के सुंदर नगर में 90 लाख की राशि से मुक्तिधाम रोड एवं आँगनबाड़ी के पास और आजाद चौक एवं बोरसी चौक में भूमिपूजन हुआ जिसमे 4 स्थानों पर सीसी रोड और वार्ड में नाली निर्माण कार्य होंगे। जिसका बुधवार को विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा भूमिपूजन किया।इस अवसर पर पार्षद प्रेमलता साहू,पार्षद ज्ञानदास बंजारे,एमआईसी संजय कोहले,पार्षद विजेंद्र भारद्वाज,प्रकाश जोशी,जिला भाजपा उपाध्यक्ष विनायक नातू, पोषण साहू,अशोक राठी, लक्ष्मीकांत दुबे, गुलशन साहू, उमेश यादव, राहुल पंडित, युवा मोर्चा से जीतेन्द्र साहू, प्रशांत अग्रवाल, अनिकेत यादव, शिवकुमारी द्वेदी, महेंद्र चोपड़ा, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल ने आधारशिला रखकर बोरसी वार्डवासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी।भूमिपूजन अवसर पर वार्डवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वार्ड में विकास कार्यों को लेकर हमेशा जनभावनाओं का सम्मान किया गया है। निगम क्षेत्र में इसलिए वार्डो मे विकास कार्य नजर आ रहा है।वार्डवासियों द्वारा बोरसी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड व नाली निर्माण की मांग की गई थी। वार्डवासियों की यह मांग भी पूर्ण कर दी गई है। उक्त कार्यों का वार्डवासियों को जल्द ही लाभ मिलेगा।