- December 21, 2024
मड़ाई मिलन समारोह एवं बाबा गुरु धासीदास जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत सत्य संदेश संगठन समिति, पोटियाकला, पुरानी बस्ती द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती एवं भव्य मंडाई मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर जैतखाम और गुरु गद्दी की विधिवत पूजा-अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किए।
समारोह में प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
साथ ही छत्तीसगढ़ी कला जगत के प्रतिभाशाली कलाकार स्वर्गीय शिवकुमार दीपक जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया।
समाज की एकता और संस्कृति के प्रति समर्पण के इस भव्य आयोजन के लिए समिति का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोमल चंदनिया , कुंजबिहारी चंदनिया , तीरथ चंदनिया , तुमन चंदनिया , प्रेम चंदनिया , पाटक , ओमप्रकाश, चंदनिया , हिरोंदी चंदनिया , खुशबू चंदेल , निशा पटेल , गुजेश्वरी बंजारे जी, नीमा पुराणिक अनूप चंदनिया जी, ब्रिजेश मिश्रा , अशोक राठी जी,भोजराम यादव जी, ठाकेश साहू जी, शलभ साहू , रामकुमार साहू जी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।