• January 1, 2025

एमआईसी की बैठक में निर्णय, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह की प्रतिमा शहर में होगी स्थापित, मेयर इन काउंसिल में कई विकास कार्यो पर लगी मुहर

एमआईसी की बैठक में निर्णय, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह की प्रतिमा शहर में होगी स्थापित, मेयर इन काउंसिल में कई विकास कार्यो पर लगी मुहर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर पालिक निगम के डाटा सेंटर में मेयर इन काउंसिल ( एमआईसी ) की बैठक मेयर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में कमिश्नर सुमित अग्रवाल,सभापति राजेश यादव व एमआईसी सदस्यगण ,अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहें।एमआईसी की बैठक में सर्व सम्मति से शहर विकास में निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया।बता दे कि 66 सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयो के मरमत व संधारण कार्य हेतु टॉयलेट कैम्पेन के तहत 15 वे वित्त आयोग के अंतर्गत राशि 230.57 लाख का प्राक्कलन को पारित किया गया है।निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड मुख्य भवन भूतल में एटीएम मशीन लगाने हेतु शर्त अनुमति देने प्रस्ताव पारित किया गया। मेयर इन काउंसिल की बैठक में स्व.डॉ मनमोहन सिंह जी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया द्वारा मांग की गई।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री महान अर्थशास्त्री स्व. डॉ मनमोहन सिंह जी की प्रतिमा को दुर्ग शहर में स्थान दिया जाने हेतु निर्णय लिया गया. शहर में कार्य स्थल चिन्हित कर प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा।

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छग प्रदेश जिला दुर्ग द्वारा जिसमें अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद तथा शहीदे आजम भगत सिंह के निकटतम सहयोगी रहे क्रांतिवीर सुखदेव राज, दुर्ग शहर के जिस भवन में दस वर्ष तक रहकर कुष्ठ रोगियों की सेवा की तथा अंतिम सांस ली उक्त जर्जर भवन के मूल स्वरूप को बनाये रखते हुए जीर्णोद्धार कर स्मारक के रूप में विकसित करने तथा भवन के सामने कांतिवीर सुखदेव राज की प्रतिमा स्थापित करने अनुरोध किया गया हैं। उपरोक्तानुसार जर्जर भवन के मूल स्वरूप को बनाये रखते हुए जीर्णोद्धार कर कांतिवीर सुखदेव राज के स्मारक के रूप में विकसित करने तथा भवन के सामने कांतिकारी सुखदेव राज की प्रतिमा स्थापित करने र्की स्वीकृति हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत प्रकरण को स्वीकृति मिली।

बैठक के दौरान अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू,भोला महोविया, जमुना साहू,सत्यवती वर्मा,अनूप चंदानिया,हमीद खोखर,मनदीप सिंह भाटिया, उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,दिनेश नेताम,गिरीश दीवान, वीपी मिश्रा,राजेन्द्र ढबाले,रमाकांत शर्मा,आरके बोरकर,थानसिंह यादव,पंकज चंद्रवंशी मौजूद रहें।छग राज्य शासन के निर्देशानुसार जाति प्रमाण पत्र हेतु निगम क्षेत्र अंतर्गत 161 पात्र आवेदको की सूची जारी किया गया।जिसमें 25 आवेदनों में त्रुटि पाए गये, संशोधित आदेश जारी किया जाना व 25 हितग्राहियों की सूची संग्लन प्रकरण को पारित किया गया।रायपुर नाका मुक्तिधाम रिक्त दुकान प्राप्त ऑफर निविदा समिति की स्वीकृति दी गई।इसके अलावा स्व.प्रहलाद कुमार तिवारी शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी व नगर पालिका अध्यक्ष थे।स्वर्गीय प्रहलाद कुमार तिवारी दुर्ग शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी एवं वे पूर्व में वर्षो तक छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समाज एवं बार एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रहे हैं। दुर्ग शहर का वर्तमान स्वरूप उनकी दूरगामी सोच का परिणाम हैं जिसकी नींव उन्होंने अपने नगर पालिका अध्यक्षता के कार्यकाल दौरान रखी।उनके नाम पर होगा सड़क मार्ग।
गया नगर वार्ड क्रमांक 03 गया नगर में स्थित खेल मैदान में बैडमिंटन कोर्ट,शिक्षक नगर में पानी टंकी निर्माण 15वे वित्त मद अंतर्गत प्रस्ताव पारित किया गया।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…