• January 6, 2025

डॉ. अजय गुप्ता डॉ ऑफ़ द ईयर से सम्मानित,

डॉ. अजय गुप्ता डॉ ऑफ़ द ईयर से सम्मानित,

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

विगत दिनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग शाखा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें डॉ. अजय गुप्ता को डॉ ऑफ़ the ईयर से सम्मानित किया गया । डॉ गुप्ता 34 वर्ष से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य हैं । वे तीन बार आईएमए सह सचिव रह चुके हैं व पिछले साल वॉइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं व कई वर्षों तक कार्यकारी सदस्य रह चुके हैं । ज्ञात हो की डॉ गुप्ता 35 वर्षों से चर्म रोग व गुप्त रोग की प्रैक्टिस रेलवे स्टेशन चौक के पास दुर्ग में प्राइवेट अस्पताल चला रहे हैं । उनकी 14 पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं जो कि drajaygpta.com में निशुल्क उपलब्ध है । अब तक 2 लाख से ज़्यादा लोगों ने वेबसाइट पर विजिट किया है ख़ूबसूरत कैसे बने उनकी प्रचलित किताब है उनकी पुस्तक एड्स क्यों और कैसे को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है उन्होंने सेक्टर-9 अस्पताल में चर्म रोग व गुप्त रोग विभाग में एचएमओ के पद पर भी कार्य किया है । वे पूर्व में भी ,निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में भाग लेने के कारण उन्हें विभिन्न समाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है : उन्होंने आस पास के कई स्कूल और कॉलेज में चिकित्सा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत लेक्चर दिया है ।
इक्छा मृत्यु पर उनकी नई पुस्तक शीघ्र प्रकाशित होने वाली है ।
इस पुरस्कार के लिए कई डॉक्टर्स व सामाजिक संस्थाओं ने डॉ गुप्ता को बधाई दी है ।


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…