• January 8, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, दिग्गज नेताओं को बदलना होगा मैदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, दिग्गज नेताओं को बदलना होगा मैदान

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें 2011 की जनगणना को आधार मानकर आरक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत के सभा कक्ष में जनपद पंचायत अध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य आरक्षण हेतु कार्यवाही सम्पादित की गई । जिसमें सबसे पहले तीनों जनपद अध्यक्षों का आरक्षण किया गया जो की दुर्ग जनपद ओबीसी महिला पाटन जनपद अनारक्षित महिला धमधा जनपद अनारक्षित मुक्त किया गया।

इसके बाद जिला पंचायत सदस्यों कि आरक्षण प्रक्रिया किया गया जिसमें क्षेत्र क्रमांक 04 एससी महिला अनुसूचित जाति क्षेत्र क्रमांक 03 एससी मुक्त क्षेत्र क्रमांक 11 अनुसूचित जनजाति महिला क्षेत्र क्रमांक 10 अनारक्षित महिला क्षेत्र क्रमांक 02 ओबीसी मुक्त क्षेत्र क्रमांक 05 अनारक्षित मुक्त क्षेत्र क्रमांक 06 ओबीसी महिला क्षेत्र क्रमांक 08 ओबीसी महिला क्षेत्र क्रमांक 12 अनारक्षित महिला क्षेत्र क्रमांक 07 अनारक्षित महिला क्षेत्र क्रमांक 09 अनारक्षित मुक्त क्षेत्र क्रमांक 01 अनारक्षित मुक्त आरक्षित किया गया है ।

जनपद पंचायत आरक्षण

इसी तरह जनपद पंचायत सदस्यों का आरक्षण इस प्रकार है क्षेत्र क्रमांक 01 ओबीसी महिला क्षेत्र क्रमांक 02 एसटी मुक्त क्षेत्र क्रमांक 3 अन्य जाति मुक्त क्षेत्र क्रमांक 4 एसटी महिला क्षेत्र क्रमांक 05 अजा महिला क्षेत्र क्रमांक 06ओबीसी मुक्त क्षेत्र क्रमांक 07 अजा महिला क्षेत्र क्रमांक 08 ओबीसी महिला क्षेत्र क्रमांक 09 ओबीसी महिला क्षेत्र क्रमांक 10 एससी मुक्त क्षेत्र क्रमांक 11 अनारक्षित मुक्त क्षेत्र क्रमांक 12 अनारक्षित महिला क्षेत्र क्रमांक 13 अनारक्षित महिला क्षेत्र क्रमांक 14 अनारक्षित महिला क्षेत्र क्रमांक 15 ओबीसी मुक्त क्षेत्र क्रमांक 16 ओबीसी महिला क्षेत्र क्रमांक 17 अनारक्षित महिला क्षेत्र क्रमांक 18 अनारक्षित मुक्त क्षेत्र क्रमांक 19 ओबीसी मुक्त क्षेत्र क्रमांक 20 एससी मुक्त क्षेत्र क्रमांक 21 अनारक्षित मुक्त क्षेत्र क्रमांक 22 स महिला क्षेत्र क्रमांक 23 स महिला क्षेत्र क्रमांक 24 अनारक्षित मुक्त।

सरपंच आरक्षण

सरपंच पद के लिए आरक्षण में जंजगिरी एसटी महिला कुथरेल एससी मुक्त धनोरा अना महिला खमरिया अनारक्षित महिला हनोदा अनारक्षित मुक्त कोड़िया अनारक्षित मुक्त कोकड़ी अनारक्षित मुक्त पाउवारा अनारक्षित महिला बोरीगारका ओबीसी मुक्त करगाडीह अनारक्षित मुक्त उमरपोटी ओबीसी मुक्त पुरई ओबीसी मुक्त डुमरडीह अनारक्षित मुक्त खोपली अनारक्षित महिला कातरो अनाक्षित मुक्त घुघसीडीह अनारक्षित महिला रिसामा ओबेसी मुक्त चिरपोटी ओबीसी महिला मतवारी ओबीसी महिला मंचादूर ओबीसी मुक्त चंदखुरी एसटी मुक्त महमरा एसटी मुक्त पिसेगांव अनारक्षित महिला कोलिहापुरी अनारक्षित मुक्त भरदा ओबीसी महिला है।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…