• January 12, 2025

आम आदमी पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंका, कहा- कांग्रेस भाजपा को देंगे हर मोर्चे पर टक्कर

आम आदमी पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंका, कहा- कांग्रेस भाजपा को देंगे हर मोर्चे पर टक्कर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

प्रात: 9 बजे सतरूपा शीतला मंदिर में माँ की पूजा अर्चना कर विजय श्री का आशीर्वाद मांगा उसके बाद सांई मंदिर में पूजा अर्चना की और विजय श्री का आशीर्वाद मांगा, उसके पश्चात कसारीडीह स्थीत राम मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान राम से दुर्ग के सभी चुनावो में आम आदमी पार्टी के होने वाले प्रत्याशीयों के विजय श्री हेतु भगवान राम की प्रार्थना कर आशीर्वाद मांगा।


दुर्ग के जिला अध्यक्ष श्री संजय सिंह की सफलता की कामना हेतु कसारीडीह वार्ड 42 की पूर्व पार्षद श्रीमती मधु सिंह जो केंसर से पीड़ित है और उनका ईलाज जारी है उन्होने भी अस्वस्थ होने के बाद भी अपने पति श्री संजय सिंह को विजयी बनाने की अपील करते हुए नजर आई साथ में उनका पुत्र गौरव सिंह भी लोगों से हाथ जोड़कर, और पैर छुकर आशीर्वाद मांगते दिखे।
जनसंपर्क दौरे में पार्टी के दुर्ग संभाग प्रभारी घनश्याम चन्द्राकर जी एवं लोकसभा दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती गीतेश्वरी बघेल जी,गुन्डरदेही की पार्टी नेता श्रीमती ममता ध्रुव जी विशेष रूप से उपस्थित रहकर सभी क्रांतिकारी साथियों को पूरे टाईम प्रोत्साहित करते रहे।
दौरे में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे कसीरीडीह वार्ड 42 के आम आदमी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष सुरेश साहू, वार्ड सचिव येनेन्द्र साहू पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम सोनी जी, श्रीमती देविका सोनी, खिलेश्वरी निर्मलकर, प्रीति चौधरी, आरती, ताहिर खान, अजीजुल हसन, शाकिर हुसैन, सफी पिंजरा, देबु यादव, बाबा खान, जिला के प्रमुख रवि साहू,अशोक पटवा, आनन्द नरेरा, शंकर ठाकुर, नकुल महलवार,आर. के. कश्यप, श्रीमती संगीता कश्यप, कौशल सिंह राजपूत, संतोष कट हरे, प्रवीण खरिया, अवनीश सिंह,मोहम्द शाहिद खान नियाजी, राजेन्द्र मिश्रा,श्रीमती सुनिता यादव, संगीता यादव, वाहिद भाई, चैतु राम धृतलहरे, एवं बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे। दौरे के दौरान संजय सिंह के प्रति लोगों को स्नेह देखते बनता था।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…