- January 12, 2025
बेमेतरा, नवागढ एवं साजा अब एफआईआर की ऑनलाइन एंट्री, 16 से होगी शुरुआत, साइबर क्राइम के खिलाफ चलेगा जागरूकता अभियान
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी व सीसीटीएनएस आपरेटरो (cctns opretro) की बैठक ली। जिसमें सीसीटीएनएस योजना अंतर्गत दिनांक 16.01.2025 से थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, नवागढ एवं साजा में ऑनलाईन समस्त प्रकार की डाटा एंट्री कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा साथ ही बांकी थानो के सीसीटीएनएस आपरेटरो (cctns opretro) को समस्त एंट्री ऑनलाईन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सीसीटीएनएस (cctns) एन्ट्री में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए टीम भावना से कार्य करने हेतु समझाईश दी गई। वरिष्ठ कार्यालयों से वेब पोर्टल के माध्यम से ऑन लाईन प्राप्त शिकायत की जानकारी लेकर जल्द से जल्द निराकरण करने निर्देश दिए। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत/पत्रों की शीघ्र निकाल करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा अधिकारियों को सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड, साइबर क्राईम, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने तथा ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, रक्षित निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, यातायात प्रभारी प्रवासी यादव, एसपी रीडर विष्णु सप्रे, डीएसबी प्रभारी प्रधान आरक्षक एश्वर्य क्षत्री, राजीव शर्मा, आरक्षक मनीष देवांगन, थाना के सीसीटीएनएस आपरेटर (cctns opretro) सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,