• January 14, 2025

खम्हरिया व ख़ुरसुल मरार पटेल समाज के द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, छेर-छेरा पुन्नी व शाकंभरी जयंती की दी शुभकामनाएं

खम्हरिया व ख़ुरसुल मरार पटेल समाज के द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, छेर-छेरा पुन्नी व शाकंभरी जयंती की दी शुभकामनाएं

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया व ख़ुरसुल में कोसरिया मरार समाज द्वारा आयोजित *मां शाकंभरी जयंती समारोह* में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। मां शाकंभरी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेशवासी खुशहाली का कामना किया। मां शाकंभरी जयंती एवं छेरछेरा तिहार का बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।समाज गंगा के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया नगर भ्रमण किया और फल , सब्ज़ी का वितरण किया गया। समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ अंचल के लोकपर्व छेरछेरा की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पुन्नी तिहार सामाजिक समरसता, दानशीलता एवं समृद्ध गौरवशाली परंपरा का संवाहक है। पौष माह के पूर्णिमा को मनाया जाने वाला पर्व छेरछेरा छत्तीसगढ़ का परंपरा का प्रतीक है। यह छत्तीसगढ़ की कृषि प्रधान संस्कृति और ग्रामीण जनजीवन मे समानता की भावना को प्रदर्शित करता है। पौष पूर्णिमा को मनाया जाने छत्तीसगढ़ में दान की संस्कृति से जुड़ा है नई फसल के आगमन पर धान्य बाहुल्य छत्तीसगढ़ के मैदानी अंचल में छेरछेरा मांगने की पंरपरा है। पौष पूर्णिमा को भगवती शाॅकंभरी जयंती छत्तीसगढ़ का छेरछेरा है।जिस दिन किसान अन्नदाता बनकर बाल वृद्ध याचक बाबा बैरागी सबको अन्नदान देता है। ‘‘छेर….छेरा…..माई कोठी के धान हेर हेरा’’ शाॅकंभरी जयंती के उत्सव में पूरे छत्तीसगढ़ के गाॅव-गाॅव में गली-गली , पारा-बस्ती में बच्चे बूढ़े सब याचना पात्र लिए टोकरी, झोली, थैली हाथ में लेकर अन्नदान की गुहार लगाते हैं। अन्नदान संसार का सबसे बड़ा दान है।ऐसा भी माना जाता है
*आगे विधायक ललित ने कहा बड़ा* सौभाग्य का दिन है कि पटेल समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती मनाई जा रही है और पटेल समाज एक मेहनतकश समाज है जो कड़ी मेहनत कर धरती को हरा भरा बनाने का कार्य पटेल समाज करता है पटेल समाज जो खाली कृषि के क्षेत्र में ही नहीं बल्की हर हर क्षेत्र में काफी आगे है समाज का हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व सहयोग लगातार प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मिलता रहता है। हमारी विष्णु देव सायं जी की सरकार लगातार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है हमारी सरकार का ध्येय वाक्य है सबका साथ सबका विकास ।इसी को आधार मानकर अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पटेल समाज द्वारा सामाजिक भवन की मांग किया गया

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष कोसरिया मरार समाज शेषनारायण पटेल ,उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, बर्तन बैंक अध्यक्ष श्रद्धा सुरेंद्र साहू सरपंच सुखराम यादव मनोज पटेल लोकनाथ साहू देवेंद्र राजपूत रेखवंत साहू रविन्द्र यादव सोमेश साहू तरुण पटेल ख़ेम पटेल ओमशंकर हिमांशु विशाल शिवम राहुल भावेश नीरज देवेश रिंकू यसवंत भूपेश अक्षय मोहित सूरज आकाश सागर मोनू तुषार कोसरिया
अध्यक्ष कोसरिया मरार समाज नोहर सिंह पटेल कोषाध्यक्ष सेवाराम पटेल सचिव चुम्मन पटेल पंचराम पटेल गजनंद पटेल रामू पटेल दिनेश पटेल ओंकार पटेल लक्ष्मण पटेल धनेश पटेल समय लाल पटेल चुरामन पटेल मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंहा पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू सरपंच रेखा यादव मनीष देशमुख जनपद सदस्य माना भाई ठाकुर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू कोसरिया मरार समाज के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Related News

नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को बेमेतरा के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा जिले के 44 केंद्रों में नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 18…
कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन के संबंध में हुआ कार्यशाला का आयोजन

कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन के संबंध में हुआ कार्यशाला का…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। बृजेन्द्र कुमार शास्त्री अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता एवं…
सुकन्या समृद्धि योजना: अब तक ज़िले में 14000 से अधिक बालिकाओं का योजना अन्तर्गत खाता खोला गया

सुकन्या समृद्धि योजना: अब तक ज़िले में 14000 से अधिक बालिकाओं का…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सुरक्षित निवेश…