- January 15, 2025
बेमेतरा पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में लोगों को यातायात नियमों के संबंध में किया जागरूक
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 को लेकर यातायात जागरूकता हेतु जिला बेमेतरा में यातायात सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत् लगातार जिले के थाना/चौकी प्रभारियों एवं यातायात स्टाफ के द्वारा यातायात जागरूकता शिविर लगाकर हेलमेट व सीट बेल्ट चेकिंग अभियान के दौरान दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों का चेकिंग किया जा रहा है। जिसके तहत यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रवासी यादव, सहायक उप निरीक्षक भलेतिनुस पन्ना, प्रधान आरक्षक दौलत वर्मा, आरक्षक राजेश राजपूत, पारस मणी साहू, राजेश साहू, मुकेश सिंह, अजय साहू एवं अन्य स्टाफ के द्वारा बेमेतरा पुलिस की यातायात व्यवस्था सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए आमजन मानस को जागरूक किया गया तथा हेलमेंट व सीट बेल्ट का उपयोग करने वाले एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले सजग वाहन चालकों को गुलाब फुल देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही बिना हेलमेंट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात एवं यातायात नियम तोडने वाले वाहन चालको को भी गुलाब फूल देकर यातायात नियमो का पालन करने समझाईश दी गई।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,