- January 16, 2025
पार्षद निधि से निर्मित चौक सौंदर्यीकरण लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ सांसद व विधायक
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत रिसाली के वार्ड 25, कृष्णा टॉकीज रोड, एस 2 एस कोचिंग के समीप आयोजित चौक सौंदर्यीकरण लोकार्पण कार्यक्रम में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।
यह सुंदर एवं विकसित चौक हमर मयारू वार्ड 25 की जनता को समर्पित किया। यह पहल क्षेत्र के विकास एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी क्षेत्रवासियों को इस नए सौंदर्यीकृत चौक की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुर्ग सांसद विजय बघेल और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने चौक सौंदर्यकरण परियोजना की प्रशंसा की है। यह परियोजना शहर के चौकों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए शुरू की गई है, जिससे न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि यह शहर के नागरिकों के लिए भी एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेगी।
वार्ड पार्षद मनीष यादव के प्रयासों से इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। उन्होंने अपने पार्षद निधि से 6 लाख रुपये की राशि से चौक सौंदर्यीकरण किया है, जो काबिले तारीफ है।
इस परियोजना के पूरा होने से पहले जो लोगों को चलना दुष्कर था, अब वह स्थान एक सुंदर और आकर्षक जगह में बदल गया है। लोग अब आराम से चल-फिर सकते हैं, और बच्चे खेल सकते हैं। यह परिवर्तन न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि करता है, बल्कि यह शहर के नागरिकों के जीवन को भी बेहतर बनाता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर , वार्ड पार्षद मनीष बंटी यादव , रिसाली पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे , रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू , मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल , बूथ अध्यक्ष मनदीप प्रसाद , रिसाली नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू , पार्षद धर्मेंद्र भगत , रमा साहू , विधि यादव , पूर्व पार्षद मोगरा देशमुख , वरिष्ठ कार्यकर्ता मेघनाथ यादव , गैंदलाल जांघेल , अनुपमा गोस्वामी जी, संध्या वर्मा जी, लक्ष्मी साहू जी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।