• January 17, 2025

शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं की अर्ध वार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा की, कई विद्यालयों को डी ग्रेड

शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं की अर्ध वार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा की, कई विद्यालयों को डी ग्रेड

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। जिले के हाई और हायर सेकंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं की अर्ध वार्षिक परीक्षाओं के परिणामों की समीक्षा की गई। समीक्षा का नेतृत्व जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) डॉ. कमल कपूर बंजारे ने किया।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा त्रैमासिक परीक्षा के बाद सभी प्राचार्यों को परीक्षा परिणामों में सुधार और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद, कई विद्यालयों का अर्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहा, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना। जिन विद्यालयों का परिणाम 41% से कम रहा, उन्हें “डी” ग्रेड दिया गया है, और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन विद्यालयों में कक्षा 12वीं अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहेरा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिरहा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरतरा, सेजस हिंदी माध्यम बेमेतरा एवं कक्षा कक्षा 10वीं के लिए खैरझिटीकला कन्या विद्यालय, साजा, भिलौरी, बारगांव, सेजस हिंदी माध्यम बेमेतरा शामिल हैं | जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्री-बोर्ड परीक्षा में अपेक्षित सुधार नहीं होता है, तो संबंधित शिक्षकों के वेतन और वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाई जा सकती है।
*कार्यों पर जोर और निर्देश*
समीक्षा बैठक में यह भी बताया गया कि परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष कार्य योजना बनाई गई है। सभी विद्यालयों को इस योजना का पूर्ण रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया है। कमजोर छात्रों के लिए विशेष उपचारात्मक कक्षाओं का संचालन करने और पिछले वर्षों के बोर्ड प्रश्न पत्रों को हल कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
सहायक जिला परियोजना अधिकारी, सुनील कुमार झा ने आविष्कार अभियान के तहत विकासखंड और जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।
शिक्षा विभाग द्वारा किए गए इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाना है, ताकि वे आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इसके अलावा बैठक में पाठ्यक्रम पूर्णता, नीट-जेईई कोचिंग और विभागीय कार्यों पर चर्चा कि गई |सहायक संचालक एस.पी. कोसले ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इनमें पाठ्यक्रम की पूर्णता, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था, विभागीय दर्पण पोर्टल में अवकाश और आई पी आर की स्थिति का समावेश रहा। उन्होंने निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही, यू-डाईस पोर्टल और आपार आईडी की अद्यतन स्थिति की जानकारी सहायक प्रोग्रामर चंदन देव द्वारा प्रदान की गई।
बैठक में डीएमसी नरेंद्र वर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकनाथ बांधे, अरुण खरे, जयप्रकाश करमाकर, नीलेश चंद्रवंशी सहित जिले के सभी प्राचार्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और प्राचार्यों को यह निर्देश दिया गया कि वे छात्रों के शैक्षिक उन्नयन के लिए निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने में सक्रिय योगदान दें। नीट और जेईई जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अतिरिक्त कक्षाओं और कोचिंग का आयोजन करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,


Related News

बेमेतरा के डीईओ ने ट्राई सिटी एक्सप्रेस से की विशेष बातचीत, जिले में शिक्षा व्यवस्था की दी जानकारी

बेमेतरा के डीईओ ने ट्राई सिटी एक्सप्रेस से की विशेष बातचीत, जिले…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा   जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने ट्राईसिटी एक्सप्रेस के संवाददाता से…
विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दिव्यांग संतोष को मिली ट्राईसाईकिल

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दिव्यांग संतोष को मिली ट्राईसाईकिल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दिव्यांग संतोष यादव को अब कहीं भी आने जाने में कोई परेशनी नहीं…
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम अंजोरा (ख) व थनौद में लोकार्पण व भूमिपूजन कर रखी विकास कार्यों की आधारशीला

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम अंजोरा (ख) व थनौद में…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) व थनौद में आयोजित विभिन्न विकास…