• January 17, 2025

स्काउट-गाइड का पांच दिवसीय ट्रेकिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न, हर्राठेमा, बलोदा, बड़भूम, नारागांव में हुआ आयोजन

स्काउट-गाइड का पांच दिवसीय ट्रेकिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न, हर्राठेमा, बलोदा, बड़भूम, नारागांव में हुआ आयोजन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

बेमेतरा। भारत स्काउट्स और गाइड्स, जिला बेमेतरा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय वरिष्ठ स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर ट्रेकिंग सह प्रकृति अध्ययन हाईक का समापन 13 जनवरी 2025 को हुआ। यह आयोजन जिला मुख्य आयुक्त श्री प्रणीश रजक और जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त डॉ. कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में हुआ। शिविर का संचालन हर्राठेमा, बेलौदा, बड़भूम, और नारागांव के प्राकृतिक क्षेत्रों में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत और पहला दिन:
शिविर का उद्घाटन हर्राठेमा में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जयसिंह भारद्वाज और सरपंच श्री जितेंद्र यादव के आतिथ्य में हुआ। पहले दिन प्रतिभागियों ने 6 कि.मी. पैदल यात्रा कर रानी माई देवी के दर्शन किए।

दूसरा और तीसरा दिन:
दूसरे दिन प्रतिभागियों ने रुड़ चिन्हों का अनुसरण करते हुए 15 कि.मी. की ट्रेकिंग की और जंगल, पहाड़ व प्राकृतिक दृश्यावलियों का आनंद लेते हुए बेलौदा पहुंचे। तीसरे दिन गांव का सर्वेक्षण करते हुए बड़भूम तक 10 कि.मी. की यात्रा की। वहां स्काउटिंग से संबंधित जीवन उपयोगी जानकारी दी गई। रात में ग्रैंड कैम्प फायर और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

चौथा दिन:
चौथे दिन बड़भूम से नारागांव के लिए ट्रेकिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई। सिया देवी मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती और युवा दिवस मनाया गया। प्रतिभागियों ने प्रेरणादायक विचार और नारे प्रस्तुत किए। दोपहर को दर्शन और भोजन के बाद नारागांव के शासकीय हाई स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम और ग्रेड कैम्प फायर हुआ।

पांचवां और अंतिम दिन:
सुबह सर्व धर्म प्रार्थना और ध्वजारोहण के साथ स्काउटिंग से संबंधित जानकारी दी गई। दोपहर के बाद सभी प्रतिभागी खुशी-खुशी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

कार्यक्रम में योगदान:
इस सफल आयोजन में जिला अध्यक्ष श्री अशोक देशमुख, शिविर संचालक श्री नीरज कुमार साहू, सीनियर स्काउटर बी. डी. वैष्णव, और अन्य पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोवर-रेंजर टीम ने भी अपनी पूरी मेहनत से इस शिविर को यादगार बनाया।

यह ट्रेकिंग और प्रकृति अध्ययन कार्यक्रम न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम बना बल्कि प्रतिभागियों को प्रकृति से जुड़ने और सामूहिकता का संदेश भी दिया।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,


Related News

बेमेतरा के डीईओ ने ट्राई सिटी एक्सप्रेस से की विशेष बातचीत, जिले में शिक्षा व्यवस्था की दी जानकारी

बेमेतरा के डीईओ ने ट्राई सिटी एक्सप्रेस से की विशेष बातचीत, जिले…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा   जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने ट्राईसिटी एक्सप्रेस के संवाददाता से…
विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दिव्यांग संतोष को मिली ट्राईसाईकिल

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दिव्यांग संतोष को मिली ट्राईसाईकिल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दिव्यांग संतोष यादव को अब कहीं भी आने जाने में कोई परेशनी नहीं…
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम अंजोरा (ख) व थनौद में लोकार्पण व भूमिपूजन कर रखी विकास कार्यों की आधारशीला

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम अंजोरा (ख) व थनौद में…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) व थनौद में आयोजित विभिन्न विकास…