- January 17, 2025
नवोदय विद्यालय प्रवेश संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, 18 जनवरी को होनी है परीक्षा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के तत्वाधान में पीएम श्री योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का आयोजन प्राचार्या लक्ष्मी सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर पड़पोड़ा तथा शासकीय प्राथमिक शाला पड़पोड़ा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन नवोदय विद्यालय में सुनिश्चित करना था। इस कार्यक्रम में बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, जिसमें ओएमआर शीट को सही तरीके से भरने से लेकर विभिन्न विषयों में संभावित प्रश्नों को हल करने के तरीकों तक का समावेश था। प्रवक्ता श्री शशि कुमार ने विद्यार्थियों को ओएमआर शीट को सही तरीके से भरने का प्रशिक्षण दिया। बच्चों को ओएमआर शीट की प्रतिलिपि बांटकर अभ्यास भी करवाया गया ताकि वे परीक्षा के दौरान त्रुटि रहित उत्तर पत्रक भर सकें। शिक्षक श्री राहुल यादव ने गणित, हिंदी और रीज़निंग जैसे प्रमुख विषयों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने बच्चों को इन विषयों में संभावित प्रश्नों को सरल और प्रभावी तरीकों से हल करने की तकनीक सिखाई, जिससे वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सहायक पुस्तकों का भी वितरण किया गया, जिससे उन्हें अध्ययन सामग्री प्राप्त हो सके और वे परीक्षा के लिए समर्पित तरीके से तैयारी कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारस्वरूप कलर पेंसिल सेट, कला पुस्तिका और प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण से लगभग सभी विद्यार्थियों को आगामी 18 जनवरी को आयोजित होने वाली नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में आत्मविश्वास और तैयारी के साथ सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,