- January 17, 2025
हनुमान नगर में शहर का चौथा गुरुकुल खुला, सनातन पद्धति से दी जायेगी शिक्षा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
प्रेस विज्ञप्ति
दुर्ग क्षेत्र में दो वर्षों से प्रारंभ गुरुकुल में लगभग 800 बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इसी क्रम में गुरुकुल के चौथी शाखा श्री हनुमान मंदिर हनुमान नगर दुर्ग में प्रारंभ हुई प्रथम दिन हनुमान नगर एवं आसपास के लगभग 450 बच्चों ने सनातन धर्म, संस्कृति वेद ,शास्त्र, योग ,ध्यान ,अध्यात्म ,विज्ञान,जन्मदिन संस्कार के साथ-साथ खेल-खेल में बहुत से संस्कारों को जाना इस कार्य को देखकर बच्चों के अभिभावकों ने गुरुकुल की बहुत प्रशंसा की एवं और भी शाखाएं खोलने की आशा की ताकि बच्चे जो देश का भविष्य है वो मजबूत हो इस अवसर पर गुरुकुल परिवार से एवं दुर्ग शहर से काफी संख्या में गण मन नागरिक उपस्थित हुए इसमें प्रमुख रूप से गुरुकुल के प्रभारी आशीष शर्मा संजय अग्रवाल ,गोपाल कृष्ण, शर्मा ,मेघा राठी, पूनम यादव , चतुर्भुज राठी ,अनुज अग्रवाल पार्षद अरुण सिंह , सुकृति ठाकुर, अनिल अग्रवाल, पंकज साहू ,काकुली दीदी, विनीत गुप्ता , नरसिंह ठाकुर , भूमिना जी, राधारानी जी,स्वीटी जी,अनूप जी एवं बड़ी संख्या में बच्चे और बड़े उपस्थित हुए