• January 20, 2025

भाजपा में टिकट वितरण में संगठन के साथ विधायक का रोल रहेगा अहम पूरे शहर के वार्डो का ले चुके है फीडबैक, काम करने वालों को मिलेगा अवसर

भाजपा में टिकट वितरण में संगठन के साथ विधायक का रोल रहेगा अहम पूरे शहर के वार्डो का ले चुके है फीडबैक, काम करने वालों को मिलेगा अवसर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर निगम के चुनाव में शहर के विभिन्न वार्डो के साथ महापौर प्रत्याशी के चयन में संगठन के साथ विधायक गजेन्द्र यादव का रोल अहम रहेगा। विधायक गजेन्द्र यादव पूरे शहर के साठ वार्डो का फीडबैक ले चुके है। माना जा रहा है कि पार्टी के लिए काम करने वाले निष्ठावान व जमीनी कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लडऩे का मौका मिलेगा।
यहां गौरतलब है कि विधायक बनने के बाद से ही गजेन्द्र यादव लगातार फील्ड में सक्रिय है। अपनी दिनचर्या का ज्यादा से ज्यादा समय शहर की जनता के बीच जाकर बिताते है। विधानसभा चुनाव के बाद से श्री यादव शहर के हर वार्डो में दौरा करते रहे है और वार्ड के लोगों से रूबरू मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुना है उनकी जरूरतों को महसूस किया है। इसके बाद लगातार विकास के लिए राशि जारी करके संबंधित कार्यो का भूमिपूजन अधिसूचना जारी होने से पहले किया है। ताकि शुरू किए गए कार्य लगातार जारी रहे और शहर की जनता को विकास का लाभ सही ढग़ से मिल सके। श्री यादव जैसे विधायक को पाकर शहर की जनता खुश है और अपनापन भी महसूस करती है। श्री यादव कार्यालय में दो घंटे बैठकर विभिन्न वार्डो से आई जनता की समस्या सुनते है इसके बाद वार्डो में निकल जाते है। स्वभाव से सरल सहज और विनम्र होने के साथ लोकप्रिय भी है। कार्यालय में वर्तमान में टिकट का आवेदन लेकर भी लोग पहुंच रहे है। श्री यादव दावेदारों को समझाते है कि आवेदन मंडल अध्यक्ष के पास जमा करें। मंडल की समिति फैसला करके जिला समिति को भेजेगी इसके बाद प्रदेश की समिति अंतिम निर्णय लेगी।
सूत्रों का कहना है कि विधायक श्री यादव के पास पूरे वार्डो की रिर्पोट है। उन्हे मालूम है कि कौन चुनाव जीत सकता है और कौन अपने वार्ड में लोकप्रिय है। विधायक श्री यादव को राजनीति में लंबी पारी खेलनी है। इस लिहाज से वह पार्टी को मजबूत आधार देना चाहते है। संगठन भी पार्टी की मजबूती की दिशा में लगातार काम कर रहा है। बूथ स्तर पर टीम तैयार हो चुकी है। वार्ड के प्रत्याशियों के साथ महापौर प्रत्याशी के चयन में विधायक श्री यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। नगर निगम की कार्यप्रणाली से श्री यादव परिचित हो चुके है। शहर के विकास को गति देकर सक्रियता से काम करने वाली महिला को ही महत्व मिलेगा। विधायक श्री यादव को अभी शहर के विकास के लिए कई बड़े काम करने है इसके क्रियान्वयन के लिए उर्जावान महापौर प्रत्याशी का चयन उनकी पहली प्राथमिकता होगी।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…