• January 20, 2025

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम उमरपोटी, डूमरडीह, पुरई में रखी विकास करोड़ों रुपयों की नवीन विकास कार्यों की नींव

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम उमरपोटी, डूमरडीह, पुरई में रखी विकास करोड़ों रुपयों की नवीन विकास कार्यों की नींव

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरई, उमरपोटी, डूमरडीह में आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर समुदाय के लिए इंटरलॉकिंग सीमेंट ब्लॉक टाइल्स रोड कार्य 9.84 लाख रूपये, सार्वजनिक निषाद भवन के पास चबूतरा एवं टाइल्स कार्य 4.00 लाख रूपये, सीसी रोड निर्माण वार्ड 02 कमलू किराना स्टोर से बरगद पेड़ तक 6.10 लाख रूपये सीसी रोड चंद्र नगर में 3.20 लाख, सीसी रोड निर्माण माखनलाल वासनिक घर से मनोज कामडे घर तक 5.20लाख लाख रूपये, सीसी रोड निर्माण न्यू नेहरू नगर मेंन रोड मानस भवन से अजय कश्यप घर तक 7.80 लाख रूपये, कबीर सत्संग एवं जन कल्याण समिति सार्वजनिक भवन के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 6.00 लाख लाख रूपये, सीसी रोड निर्माण दिनेश कुमार सिंहा घर से भवेंद्र सिन्हा घर तक चंद्र नगर उमरपोटी 3.00 लाख रूपये
सीसी रोड निर्माण सड़क नंबर 2 न्यू नेहरू नगर नहर किनारे से दयालू राम कुर्रे घर तक 7.10 लाख रूपये, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य यादव पारा 6.50 लाख लाख रूपये, सोलर हाई मास्क लाइट स्थापना कार्य 10.00 लाख लाख रूपये, वार्ड 10 एवं 11 सांस्कृतिक मंच निर्माण 9.71 लाख लाख रूपये, सार्वजनिक भवन निर्माण धीवर पारा 6.37 लाख रूपये, सार्वजनिक सांस्कृतिक कला मंच निर्माण कार्य वार्ड 20। लागत राशि 10.00 लाख रूपये, दुर्गा मंच निर्माण/ सीसी रोड दुर्गा मच से पीपल चबूतरा तक 10.25 लाख, सीसी रोड निर्माण मेंन रोड से डबरी तालाब तक 350 मी. 6.10 लाख, सीसी रोड निर्माण डामर रोड से भानु यादव घर तक आबादी पारा 4.00 लाख रूपये, सीसी रोड निर्माण भागवत ठाकुर घर से शीतल तालाब तक 6.00 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य मंटोरा साहू घर से सतीश ठाकुर घर तक 4.50 लाख रूपये, डोम सेड निर्माण कार्य सामुदायिक भवन में (घासीदास नगर ) 10.00 लाख रूपये
चेकर टाइल्स कार्य दुर्गा मंच के सामने 2.30 लाख रूपये का भूमिपूजन किया। विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए क्षेत्रवासियों को इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो, यही शुभकामना! समृद्ध, सशक्त और प्रगतिशील ग्राम कोकड़ी की ओर एक और कदम।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य सामने रखा है। इसी के अनुरूप हम भी विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ा रहे है। पिछले एक साल में हमारी विष्णु देव सायं जी सरकार ने मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है। इस साल छत्तीसगढ़ में धान की फसल अच्छी हुई है। 3100 रुपए क्विंटल के दाम से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान की खरीदी हो रही है। इस साल किसान भाइयों के घरों में रिकॉर्ड पैसा आने वाला है। अभी किसान भाइयों को धान के समर्थन मूल्य का भुगतान हो रहा है, शीघ्र ही उनके खातों में अंतर की राशि भी भेज दी जाएगी। हमारी सरकार राज्य के गरीब परिवारों को पांच साल तक निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया है। तेंदूपत्ता संग्रहण दर को हमने चार हजार रूपये से बढ़ाकर साढ़े 5 हजार रुपए प्रति मानक बोरा कर दिया है।
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी आवासहीन पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। हमने सरकार के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन प्रदेश के आवासहीनों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा की है। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ को 4 लाख नए आवास के लिए सहमति दी है। उन्होंने कहा नये सर्वे में अब हितग्राहियों की मासिक आय सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी अब इस योजना के तहत पात्र होंगे । हितग्राही अब स्वयं भी अपने आवास हेतु मोबाइल एप के जरिए आवेदन और सर्वेक्षण कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर , जनपद पंचायत सदस्य राकेश हिरवानी , उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर , मंडल महामंत्री सोनू राजपूत , बूथ अध्यक्ष लोचन प्रसाद साहू , सरपंच परमिला रोशन साहू सरपंच गोवर्धन बारले, सरपंच पोषण लाल साहू किसान मोर्चा अध्यक्ष फलेंद्र राजपूत, जनभागीदारी अध्यक्ष प्रवीण यदु युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शुभम् वर्मा लक्ष्मीनारायण साहू, हूबी लाल चंद्राकर, तेजराम साहू,गोपाल ठाकुर, ईश्वर साहू,रोहित साहू विक्की शर्मा,विदेशी साहू ,रामसिंग चंद्राकर, फलास चंद्राकर,नीलम मारकंडे टीकाराम राम यादव,धनश्याम साहू, बाबू लाल निषाद, एवं पंच गण व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Related News

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर अंडा, निकुम, सिलोदा, खपरी, महमरा, खुर्शीडीह, दमोदा, बोरई, बेलौदी, मालूद, नगपुरा, पीपरछेड़ी,मे करोड़ों रुपयों की नवीन विकास कार्यों रखी की नींव

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर अंडा, निकुम, सिलोदा, खपरी, महमरा, खुर्शीडीह, दमोदा,…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडा, निकुम, सिलोदा, खपरी, महमरा, खुर्शीडीह, दमोदा, बोरई,…
भाजपा की संभागीय बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बनी रणनीति

भाजपा की संभागीय बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर ध्रुव संभाग स्तरीय…
पीसेगांव, व हनोदा में निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषादराज जयंती समारोह में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

पीसेगांव, व हनोदा में निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषादराज…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पीसेगांव, हनोदा में निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि…