• January 22, 2025

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर अंडा, निकुम, सिलोदा, खपरी, महमरा, खुर्शीडीह, दमोदा, बोरई, बेलौदी, मालूद, नगपुरा, पीपरछेड़ी,मे करोड़ों रुपयों की नवीन विकास कार्यों रखी की नींव

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर अंडा, निकुम, सिलोदा, खपरी, महमरा, खुर्शीडीह, दमोदा, बोरई, बेलौदी, मालूद, नगपुरा, पीपरछेड़ी,मे करोड़ों रुपयों की नवीन विकास कार्यों रखी की नींव

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडा, निकुम, सिलोदा, खपरी, महमरा, खुर्शीडीह, दमोदा, बोरई, बेलौदी, मालूद, नगपुरा, पीपरछेड़ी,में रविवार व सोमवार को आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। विधिवत् पूजा अर्चना के साथ विभिन्न मदों से
सेतु निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि ₹6 लाख रूपये
सार्वजनिक भवन में डोम शेड पर लोहे की रेलिंग कार्य अनुमानित लगातार राशि 2लाख रूपये सीसी रोड निर्माण कार्य पुराण स्कूल के सामने अनुमानित लागत राशि 5 लाख रूपये शिव मंदिर के पास सौंदर्यीकरण करण कार्य अनुमानित लागत राशि 1लाख रूपये।सार्वजनिक सामुदायिक भवन में आहता एव शौचालय निर्माण साहू पारा अनुमानित लागत राशि 3 लाख रूपये सार्वजनिक सामुदायिक भवन में आहता एव शौचालय निर्माण निषाद पारा अनुमानित लागत राशि 3 लाख रूपये भवन मरमतकार्य सतनामी पारा 4लाख रूपये, विभिन्न विकास कार्य लागत राशि 29.20 लाख रूपयेनवीन सार्वजनिक मंच निर्माण अनुमानित लागत राशि 6.37 सीसी रोड निर्माण कार्य गायत्री मंदिर से भरतदास वैष्णव धर तक अनुमानित लागत राशि 3.20 लाख रूपये गौरा गौरी चबूतरा निर्माण अनुमानित लागत राशि 4 लाख रूपये मानस भवन निर्माण कार्य रामलीला मैदान के पास अनुमानित लागत राशि 10 लाख रूपये।
सीसी रोड निर्माण कार्य विभिन्न गलियों में अनुमानित लागत राशि 11 लाख रूपये।सीसी रोड निर्माण कार्य नरोत्तम विश्वकर्मा घर से बी से ठाकुर घर तक अनुमानित लागत राशि 5.20 लाख रूपये सीसी रोड निर्माण कार्य राकेश धनकर के घर से अनिल निषाद धर तक अनुमानित लागत राशि 5.20लाख रूपये।सीसी रोड अमरनाथ निषाद घर से राजकुमार राजपूत घर तक अनुमानित लागत राशि 4.50 लाख रूपये सार्वजनिक महिला सामुदायिक भवन निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि 12.10 लाख रूपये सीसी रोड निर्माणकारी नरोत्तम घर से हरि कृष्णा साहू घर तक अनुमानित लागत राशि 6.10 लाख रूपये सीसी रोड निर्माण कार्य गौर चौरा से निरंजन सेन घर तक अनुमानित लागत राशि 8 लाख रूपये
सीसी रोड़ निर्माण कार्य कमलेश निषाद घर से स्कूल तक अनुमानित लागत राशि 4.10 लाख रूपये विभिन्न विकास कार्यों अनुमानित लागत राशि 29.20 विभिन्न विकास कार्यों अनुमानित लागत राशि 29.20 रूपये विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए क्षेत्रवासियों को इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो, यही शुभकामना! समृद्ध, सशक्त और प्रगतिशील ग्राम की ओर एक और कदम।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा माननीय देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं जी ने श्रावण कुमार बेटा बनकर पिछले एक वर्ष में हमारी सरकार ने कोने-कोने तक छत्तीसगढ़ को संवारने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है। विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है।
हमारी सरकार ने प्रदेश में ‘मोदी की गारंटी’ के सभी बड़े वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। इसका समुचित लाभ नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। जिससे जनता का विश्वास पूर्णतः भाजपा पर है, भाजपा की सही नीति और साफ नीयत पर है
आगे श्री चंद्राकर ने कहा कल हमारी सरकार हमने मोदी जी की गारंटी के एक और वादे को पूरा करते हुए “दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना” की शुरुआत की है।इस योजना के तहत प्रदेश के 5.62 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों, बैगा और गुनिया को सालाना ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसके तहत आज 562 करोड़ से अधिक की राशि योजना के लाभार्थियों को जारी की गई।
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी आवासहीन पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। हमने सरकार के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन प्रदेश के आवासहीनों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा की है। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ को 4 लाख नए आवास के लिए सहमति दी है। उन्होंने कहा नये सर्वे में अब हितग्राहियों की मासिक आय सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी अब इस योजना के तहत पात्र होंगे । हितग्राही अब स्वयं भी अपने आवास हेतु मोबाइल एप के जरिए आवेदन और सर्वेक्षण कर सकते हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंजोरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गिरेश साहू, अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, जनपद सदस्य श्रीमती भाना ठाकुर,सरपंच मुकुंद पारकर पूर्व सरपंच गिरेश्वर देशमुख सरोज पारकर मोतिम पारकर, सुनीता देशमुख, ओंकार देवांगन, सुखदेव देवांगन, सोसाइटी अध्यक्ष मुकेश मंडले सतरूपा निषाद, तेजराम पारकर,श्याम निषाद, गौरव दास गोस्वामी, मंटू देशलहरे, मन्नू यादव पंच,सरपंच पदमा साहू , जनपद सदस्य श्रीमती भाना बाई ठाकुर शिवकुमारी वैष्णव, ओमेश्वर राजू यादव शिव निर्मलकर,मंडल महामंत्री शिवनारारण निषाद, प्रितपाल ठाकुर, जितेन्द्र गुप्ता, ता यादव, गायत्री ठाकुर,लोचन सिन्हा टीकम जोशी ,मोहन ठाकुर, तामेश्वर साहू प्रीतलाल ठाकुर सरपंच अश्वनी यादव, उपसरपंच राज कुमार यादव, संतोष कुमार सिन्हा, जगदेव साहू त्रिलोक कुमार साहू गोलू यादव भुवन साहू, खेमलाल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Related News

भाजपा की संभागीय बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बनी रणनीति

भाजपा की संभागीय बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर ध्रुव संभाग स्तरीय…
पीसेगांव, व हनोदा में निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषादराज जयंती समारोह में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

पीसेगांव, व हनोदा में निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषादराज…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पीसेगांव, हनोदा में निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि…
कांग्रेस के कारण नगरीय निकाय में जनता रही विकास से वंचित , भाजपा करेगी जनता के सपनों को पूरा: भाजपा

कांग्रेस के कारण नगरीय निकाय में जनता रही विकास से वंचित ,…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है।…