• January 25, 2025

भाजपा में महापौर पद के लिए ऊपर से आया सरोज समर्थक कुमुद बघेल का नाम, बन सकती है सहमति

भाजपा में महापौर पद के लिए ऊपर से आया सरोज समर्थक कुमुद बघेल का नाम, बन सकती है सहमति

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग । नगर निगम के महापौर के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी में ऊपर से कुमुद बघेल का नाम सामने आने की खबर है। कुमुद बघेल नगर निगम की पूर्व पार्षद होने के साथ एमआईसी की प्रभारी भी रह चुकी है और भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री सरोज पांडेय की कट्टर समर्थक बतायी जाती है। माना जा रहा है कि महापौर पद के लिए कुमुद बघेल का नाम फायनल हो सकता है।
यहां गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी में महापौर पद के लिए लगभग एक दर्जन दावेदारों ने आवेदन दिया है जिसमें अल्का बाघमार, गायत्री वर्मा, मानसी गुलाटी, लीना दिनेश देवांगन, डा. भारती साहू, गनेशिया साहू, चंपा साहू सहित अन्य प्रमुख शामिल है. दो दिन पहले हुई बैठक में महापौर पद के लिए मिले एक दर्जन आवेदनों में से 10 आवेदनों पर चर्चा की जा रही थी लेकिन बीते दिन भिलाई होटल में हुई बैठक के बाद ऊपर से कुमुद बघेल का नाम सामने आ गया है। कुमुद बघेल व 2009 में तत्कालीन महापौर शिवकुमार तमेर के कार्यकाल में वार्ड 31 से भाजपा की पार्षद निर्वाचित हुई थी। उन्हें नगर निगम की एमआईसी में गरीबी उपशयन विभाग का प्रभारी भी बनाया गया था। स्वाभाव से सरल और विनम्र होने की वजह से कुमुद बघेल की पहचान एक व्यवहार कुशल नेत्री के रुप में बनी हुई है। कुमुद बघेल के पति लुकेश बघेल सिकोला पटरी पार भाजपा मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके है और तत्कालीन महापौर चंद्रिका चंद्राकर के कार्यकाल में एल्डरमेन भी रह चुके है। कुमुद बघेल व लुकेश बघेल लंबे समय से भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडेय के साथ जुड़े रहे है। कुमुद बघेल भाजपा के सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी दर्ज कराती रही है। पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच भी लोकप्रिय है।
सूत्रों का कहना है कि दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजेन्द्र यादव ने भी कुमुद बघेल के लिए सहमति प्रदान कर दी है। दुर्ग शहर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक गजेन्द्र यादव मंत्री मंडल में शामिल होंगे। दुर्ग नगर निगम की कमान अप्रत्यक्ष रुप से सरोज पांडेय के हाथ में रहेगी। इससे पहले लगातार 20 वर्ष तक दो बार महापौर रह कर व इसके बाद दो बार अपने समर्थकों को महापौर बनाकर सरोज पांडे नगर निगम का संचालन करती रही है। पांच वर्ष के अंतराल के बाद अब फिर अप्रत्यक्ष रुप से निगम की कमान सरोज पांडे के हाथ में रहेगी। शहर के विभिन्न वार्डो में गजेन्द्र यादव के समर्थक वार्ड प्रत्याशी बनाए जा रहे है लेकिन सूत्रों का कहना है कि संगठन की आपत्ति की वजह से प्रत्याशियों की सूची में भारी फेरबदल हो सकता है। संगठन का कहना है पार्टी में लंबे समय से सक्रिय निष्ठावान कार्यकर्ताओं को भी महत्व दिया जाना आवश्यक है


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…