- February 5, 2025
बाबा वैद्यनाथ का वैदिक पद्धति से अभिषेक, कई अनुष्ठान भी कराए गए

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
देवघर में बाबा वैद्यनाथ का दो बार किया गया अभिषेक और श्रृंगार। बाबा भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार मंदिर परिसर में लक्ष्मी नारायण मंदिर में की गई विशेष पूजा अर्चना माघ मास शुक्ल पक्ष की बसंत पंचमी तिथि पर पूरे विधि विधान के साथ वैदिक पद्धति से बाबा बैद्यनाथ का अभिषेक हुआ। तिल को उत्सव के बाद 23 दिन बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन बाबा और मां पार्वती का विवाह होगा। यहां की मान्यता और परंपरा के अनुसार बाबा मंदिर परिसर में लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में बाबा भोले की तिलक पूजा और आरती सुबह सरदारी पूजा में बाबा को सरदार पांडा ने गुलाल अर्पित कर पूजा की। शुरुआत की सोमवार को बाबा मंदिर स्टेट की ओर से बाबा भोलेनाथ का पूजन आयोजन किया गया। यह पूजा सबसे पहले सोमवार को शाम 7:00 बजे बाबा मंदिर का पट खोला गया। इसके बाद पुजारी चंदन झा ने बाबा का सिंगार पूजा किया वहीं बाबा का सिंगर दो चरणों में किया गया बाबा को फुलेरा लगाकर पहले चरण का सिंगार हुआ। इसके बाद मंदिर परिसर में लक्ष्मी नारायण मंदिर में बाबा भोलेनाथ की विशेष तिलक पूजा की गई। इसके उपरांत भक्ति नाथ फलाहारी ने पूजा को संपन्न करने में सहयोग किया तिलक पूजन के दौरान गुलाल सहित आम की मंजरी और फूल मालाओं से पूजा अर्चना की गई पुजारी झा बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया और पूजा आरंभ की बाबा ने चंदन लगाने के बाद उनको गुलाल चढ़कर तिलक लगाया। भोलेनाथ को फाल्गुन मास पूर्णिमा तक गुलाल चढ़ाने की परंपरा मिथिला की होली प्रारंभ हो जाती है। पंचमी पर भोले बाबा के तिलकोत्सव के साथ ही मिथिला की होली भी प्रारंभ हो गई। बाबा का तिलक होते ही बाबा नगरी पहुंचे तिलक हार्वे ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी मनाई । इस अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की पूजा व जलन पनम के साथ बड़ी तादाद में शिव भक्त देवघर पहुंचे हुए थे। मिथिलांचल और नेपाल के भक्तों की तादाद सोमवार को अधिक देखने को मिली दूसरे दिन बाबा मंदिर में परिसर मिथिलांचल के भक्तों से पता रहा इस दौरान भक्तों की कतर करीबन 4 से 5 किलोमीटर लंबी हो गई थी 6 7 घंटे में भक्तों को बाबा जी का दर्शन मिला मंदिर के अंदर भीड़ बढ़ने से यात्रियों को दर्शनार्थियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा देवघर में बाबा जी के गर्भ कक्ष में श्रद्धालुओं की लगी भीड़ , गर्भ कमरे में देवघर के बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करना सामान्य बात नहीं होती।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,