• February 8, 2025

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की तैयारी पूर्ण, 2149 अभ्यर्थी होंगे शामिल

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की तैयारी पूर्ण, 2149 अभ्यर्थी होंगे शामिल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन 09 फरवरी 2025, रविवार को किया जा रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे तक होगी। बेमेतरा जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 2149 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जिला बेमेतरा में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 05 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जो इस प्रकार हैं, जिसमे शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान पी.जी. कॉलेज, बेमेतरा, शासकीय लक्ष्मण प्रसाद बैध गर्ल्स कॉलेज बेमेतरा, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, बेमेतरा, शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा शामिल हैं |
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा द्वारा परीक्षा की समुचित निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डॉ. दीप्ती वर्मा, संयुक्त कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के दिन सामग्री को सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए दो उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर अपने प्रवेश पत्र और एक मूल फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटे पूर्व उपस्थित हों। पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड या आयोग द्वारा स्वीकृत अन्य पहचान पत्र मान्य होंगे। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने 07 फरवरी 2025 को जिला मुख्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी और सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…