- February 10, 2025
झूठे वादों से नाराज दुर्ग की जनता, कांग्रेस को दे रही है खुला समर्थन,कांग्रेस की प्रचंड जीत तय : अरुण वोरा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व विधायक अरुण वोरा ने 10 दिनों से ज़्यादा लगातार दिन-रात चुनाव प्रचार के दौरान दुर्ग नगर के सभी वार्डों का सघन दौरा करने के बाद दावा किया है कि महापौर पद की कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दुर्ग की जनता भाजपा सरकार की विफलताओं से त्रस्त हो चुकी है और अब कांग्रेस को अपना समर्थन देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
प्रदेश सरकार के चौदह माह के कार्यकाल में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ, उल्टा बिजली दरों में वृद्धि, शिक्षा कर्मियों के साथ अन्याय, बेरोजगारी भत्ते की बंदी और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का चुनावी वादा भी पूरा नहीं किया गया। इन सभी मुद्दों को लेकर जनता में गहरी नाराजगी है और मतदाता भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं।
शहर के अलग-अलग वार्डों में जनता ने अरुण वोरा को बताया कि चुनावी वादों के विपरीत, स्थानीय समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। सड़कें, नालियां, पानी और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। इस माहौल में कांग्रेस को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है, जो आगामी चुनाव में स्पष्ट रूप से नजर आएगा।अरुण वोरा ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करें, कांग्रेस को वोट दें और दुर्ग शहर के चहुंमुखी विकास में सहभागी बनें।