• February 13, 2025

रामायण व देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता में पहुंचे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कहा- यह हमारी संस्कृति और परंपरा 

रामायण व देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता में पहुंचे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कहा- यह हमारी संस्कृति और परंपरा 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुर्सीडीह ,में दो दिवसीय रामायण देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू जी विशेष अतिथि के रूप में अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा,त्रिलोक साहू ,गोपू यादव, असवनी यादव,आशीष साहू, रामेश्वर निषाद, नरोत्तम साहू, युगल किशोर, देवशरण साहू,विनोद,बनवारी, लोकनाथ साहू की उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
अतिथियों के द्वारा प्रभु श्रीराम जी ,मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण वासी, श्रद्धालु और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनके उत्साह और सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। रामायण के मंत्रमुग्ध कर देने वाले पाठ एवं राम नाम की मधुर ध्वनि ने समूचे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।

अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं रामायण व देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह प्रतियोगिता हमारी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ हम , रामचरित मानस का पाठ करते हैं और अपनी देवी की महिमा का गायन करते हैं और उनकी झांकी के माध्यम से उनकी कथाओं को प्रदर्शित करते हैं। जस झांकी के माध्यम से अलग-अलग मंडलियां देवी की महिमा का यशगान करते हैं, जिसे आप हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात कर अज्ञानता, अंधकार नशा रूपी महिषासुर का वध करने की कोशिश होनी चाहिए। अपने जीवन सदाचार, सद्गुण को समाहित कर नेक कार्य करें, एक-दूसरे का सुख-दुख में साथ दें, जीवन को स्वालंबी बनाये।

आगे श्री चंद्राकर ने कहा आज समाज में व्याप्त नशा रूपी महिषासुर की वध करने की आवश्यकता है आज चारों तरफ नशा रूपी जहर का बोल बाला है लोग नशा रूपी जहर में पड़ कर अपने जीवन को बर्बाद कर रहा है इस नशा रूपी जहर से उबरने की आवश्यकता है वहीं घर , व समाज में सुख समृद्धि और शांति है जहां नशा का वाश नहीं है आप सब से निवेदन करता हूं कि अपने अपने जीवन में नशा का त्याग करे और खुशहाली की जीवन जिए।
प्रभु श्रीराम व मातारानी से मैं यही कामना करता हूं आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो और प्राणियों में सत् भावना हो विश्वास हो और जगत का कल्याण हो। आप सभी ने अपने ग्राम के कार्यक्रम में स्थान दिया, इसके लिए आपका हृदय से आभार।


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…