- February 18, 2025
स्टेयर्स राज्य स्तरीय स्पर्धा 8 मार्च से, अध्यक्ष ने कहा- 1500 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छत्तीसगढ़ स्टेयर्स राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 8 मार्च से रायपुर में होगा।
छत्तीसगढ़ स्टेयर्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 8 व 9 मार्च क़ो अग्रवाल पब्लिक स्कूल अटल नगर नया रायपुर में आयोजित है, छत्तीसगढ़ स्टेयर्स चीफ हेड मुकेश पुरी गोस्वामी नें बताया की प्रतियोगिता में ताइक्वांडो, कराते, योगासान, शतरंज, स्केटिंग की प्रतियोगिता आयोजित होंगी l जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 1500 से अधिक खिलाड़ियों अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे व पदक जीतेंगे,एक भारत एक लक्ष्य के अभियान के तहत ताइक्वांडो स्टेयर्स हेड संतोष निर्मलकर नें बताया ताइक्वांडो में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर महिला /पुरुष वर्ग के मुकाबले होंगे, जिसमें क्योंगरी व पुमसे की प्रतियोगिता होंगी, साथ ही साथ कराते, योगासन, शतरंज, स्केटिंग प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन का अंतिम तिथि 28 फरवरी है ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,