• February 18, 2025

एसपी राम कृष्ण साहू के निर्देशन में बेमेतरा जिले में निपटा पंचायत चुनाव, लॉ एंड ऑर्डर रहा मेंटेन

एसपी राम कृष्ण साहू के निर्देशन में बेमेतरा जिले में निपटा पंचायत चुनाव, लॉ एंड ऑर्डर रहा मेंटेन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा।

बेमेतरा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये आचार सहिता लगने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारी की गई है। आज 16 फरवरी 2025 को सिटी कोतवाली बेमेतरा/पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण विकासखंड बेमेतरा एवं नवागढ़ के चुनाव को लेकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मतदान केन्द्रों, पेट्रोलिंग पुलिस अधिकारियों, नगर सेना, कोटवार एवं अन्य चुनाव कार्य में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों को फॉलिंग, ब्रीफिंग कर रवाना किया गया। जिसमें चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों की जानकारी दी जाकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्षता से सम्पन्न करने हेतु अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करने, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए सभी पुलिसकर्मियों को कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, और सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा जाए। पेट्रोलिंग पार्टी और मतदान दलों को दिए गए निर्देशों के बाद सभी दलों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रस्थान किया।
मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मिलकर शांतिपूर्ण और सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है। सभी मतदान दल कड़ी सुरक्षा के बीच अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं और प्रशासन चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से यह सुनिश्चित करने की अपील कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष हो। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया का सुचारू संचालन लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है और इसके लिए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। साथ ही मतपेटी सुरक्षा एवं संचार उपकरण की जांच कराकर सुनिश्चित कर ले कि सभी उपकरण ठीक स्थिति में है यदि कनेक्टिवीटी में कोई समस्या हो तो अभी से संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर दुरूस्त कराने, असामाजिक तत्वों तथा निगरानी बदमाशों, गुण्डों, शराब पीकर हुल्लड/मारपीट करने वालों के विरूद्ध ठोस प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण में ज़िले दो विकासखंड बेमेतरा एवं नवागढ़ आज 16 फरवरी 2025 को सबेरे से कृषि उपज मंडी बेमेतरा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नवागढ़ में मतदान केन्द्रों में सुरक्षा ड्यूटी हेतु ड्यूटी सर्टिफिकेट वितरण किया गया है। आज शाम तक सभी मतदान केंद्रों में पुलिस जवानों/सुरक्षा बल के साथ मतदान दल पहुंच जाएंगे। कल सोमवार 17 फरवरी को सबेरे 07 बजे से शाम 03 बजे तक मतदान होगा।

आप को बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण में ज़िले के दो विकासखंड बेमेतरा एवं नवागढ़ के निर्वाचन को लेकर 42 पेट्रोलिंग पार्टी एवं मतदान केन्द्रों में मतदान दल के साथ जिला पुलिस बल, नगर सेना एवं कोटवार के साथ लगभग 1,016 सुरक्षा कर्मी की डियुटी लगाई गई है। पेट्रोलिंग पार्टी लगातार अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखेंगें।

इसके अलावा जिले के राजपत्रित अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के साथ 04 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किया गया है जो लगातार पेट्रोलिंग कर चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखकर कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखेगें।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,

 


Related News

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध करेगी मुख्यमंत्री निवास घेराव, वोरा ने कहा – सोई हुई सरकार को जगाएंगे

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते…
विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विधायक गजेन्द्र यादव आज मॉर्निंग विजिट में सिकोला वार्ड पहुँचे और जनता से…
गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया

गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय ग्रामीण साहू…