• February 25, 2025

साजा व बेरला निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपे गए

साजा व बेरला निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपे गए

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा।  जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में साजा व बेरला जनपद क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के 07 विजयी प्रत्याशियों को आज रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान कि । यह प्रमाण पत्र वितरण समारोह जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ, जहां जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों की औपचारिक घोषणा के साथ प्रमाण पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर अन्य कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचित सदस्यों में प्रमुख नाम जिसमे देवी परमेशवर वर्मा क्षेत्र क्रमांक 08 उमरावनगर, प्रीती गोवेन्द्र पटेल क्षेत्र क्रमांक 09 खैरझिटीकला, अनिल वर्मा क्षेत्र क्रमांक 10 मोहतरा, खुशबु गोविंद वर्मा क्षेत्र क्रमांक 11 सुरूजपुरा, अंजनी  कुमार चंदेल क्षेत्र क्रमांक 12 भाठासोरही, राहुल योगराज टिकरिहा क्षेत्र क्रमांक 13 सुरहोली और कल्पना योगेश तिवारी क्षेत्र क्रमांक 14 बेरलाकला शामिल हैं। ये सभी सदस्य साजा व बेरला के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए हैं और इनका चयन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी टेकचंद अग्रवाल ने ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों का यह चरण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और पंचायत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सभी निर्वाचित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।
साजा व बेरला के निर्वाचन क्षेत्रों के जिला पंचायतों के सदस्य पर निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन निर्वाचित जिला पचायत सदस्य को अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में विकास की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके।
इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ, साजा व बेरला निर्वाचन क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के सभी विजयी प्रत्याशियों ने ग्रामीण विकास और जनहित के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।

पंचायत चुनाव 2025 के लिए लगी आदर्श आचार संहिता समाप्त

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 संपन्न हो गया है। इसके अंतर्गत पंचायत आम चुनाव 2025 हेतु जारी आदर्श आचार संहिता को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही प्रभावशून्य घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय 25 फरवरी 2025 को चुनाव कार्यक्रम की समाप्ति और परिणामों की घोषणा के साथ लिया गया। आदर्श आचार संहिता की समाप्ति से प्रशासनिक कार्यों की सामान्य प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकेगी।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…