• February 26, 2025

बेमेतरा के सरकारी स्कूलों में चोरों की सेंध, चोर चुस्त पुलिस सुस्त, लगातार हो रही घटनाएं

बेमेतरा के सरकारी स्कूलों में चोरों की सेंध, चोर चुस्त पुलिस सुस्त, लगातार हो रही घटनाएं

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा के सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में इन दिनों चोर सेंध लगा रहे हैं। लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। चोर चोरी के लिए चुस्त नजर आ रहे हैं, वहीं पुलिस उन्हें में सुस्त है। इसके चलते लगातार घटनाएं सामने आ रही है। पहले परपोड़ा के सरकारी स्कूल में चोरों ने धावा बोलकर पूरा का पूरा पेड़ काटकर चोरी कर लिया। पंचायत चुनाव में व्यस्त होने का हवाला देकर प्रशासनिक स्तर पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस भी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते रही। अब एक और घटना मारो में सामने आई है। जहां दीवार में छेद कर चोर आत्मानंद स्कूल में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। असामाजिक तत्वों ने स्कूल कैंपस में ही स्थित शौचालय की तरफ से ईंट की दीवार को तोड़ा गया। चूंकि रविवार को अवकाश होने के कारण स्कूल बंद था। दीवार कब तोड़ा गया, किसी को मालूम नहीं है। सोमवार को स्कूल समय में वहां के शिक्षक को इसकी जानकारी हुई। तब शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र साहू व प्राचार्य सरिता गुप्ता ने पुलिस चौकी जाकर इसकी लिखित सूचना दी। चौकी प्रभारी जितेंद्र कश्यप भी घटनास्थल का मुआयना भी किया। लैब का सामान सब यथावत है। कोई सामान चोरी नहीं हुई है। घटना की जानकारी डीईओ को भी दे दी गई है। बता दें इस स्कूल में रात में कोई चौकीदार नहीं रहता। स्कूल कैंपस में रात में लाइट भी नहीं जलती, जिसके वजह से यहां अंधेरा छाया रहता है। इसका फायदा असामाजिक लोग उठाते हैं। स्कूल बंद होने के बाद यहां शराबियों व नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। हर सुबह यहां शराब की खाली बोतल, डिस्पोजल, पानी पाउच, दोना पत्तल आदि पड़े हुए देखा जा सकता है। मारो में सन 1964 से हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है।

ग्रामीण क्षेत्रों के प्राय: स्कूल नशे​डि़यों का अड्डा बने हुए, नहीं होते शिकायत पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश सरकारी स्कूल इन दिनों नशाखोरी और जुआ खेलने का अड्ड बने हुए हैं। ग्रामीणों द्वारा लगातार इसकी शिकायत भी पुलिस से की जा रही है, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं होती। इस वजह से चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। वे लगातार सरकारी स्कूलों को निशाना बना रहे हैं। ग्रामीणों ने स्कूलों के आसपास सुरक्षा के लिहाज से कैमरे लगाए जाने की मांग की है।

 

 

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध करेगी मुख्यमंत्री निवास घेराव, वोरा ने कहा – सोई हुई सरकार को जगाएंगे

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते…
विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विधायक गजेन्द्र यादव आज मॉर्निंग विजिट में सिकोला वार्ड पहुँचे और जनता से…
गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया

गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय ग्रामीण साहू…