• February 26, 2025

दुर्ग की नई शहर सरकार में रुकेगा 13 परसेंट कमीशन का खेल, कि बदस्तूर जारी रहेगा, गौरव पथ और ठगड़ा बांध की फाइल खुलेगी या सिर्फ जुमलेबाजी

दुर्ग की नई शहर सरकार में रुकेगा 13 परसेंट कमीशन का खेल, कि बदस्तूर जारी रहेगा, गौरव पथ और ठगड़ा बांध की फाइल खुलेगी या सिर्फ जुमलेबाजी

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

नगर निगम दुर्ग में भाजपा शहर सरकार में काबिज हो गई है। पिछले पांच सालों तक कांग्रेस ने शहर सरकार की कमान संभाली। हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से हाल झेलनी पड़ी। चुनाव से पहले भाजपा के नेताओं ने बड़े-बड़े वायदे शहर की जनता से किए। पूर्व महापौर, सांसद और भाजपा की वरिष्ठ नेता सरोज पांडेय ने वर्तमान महापौर अलका बाघमार के जनसंपर्क के दौरान घूमघूमकर कहा कि गौरवपथ और ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट में जमकर घोटाला हुआ। अब भाजपा सरकार में काबिज है, इस मामले को लेकर जनता सरकार से लगातार पूछ रही है कि क्या इस मामले में कोई जांच कराई जाएगी, या फिर यह बयान सिर्फ जुमले तक सीमित है। इस मामले को लेकर अब तक अलका बाघमार ने कोई भी प्रति​क्रिया नहीं दी है। न ही जांच को लेकर कोई फाइल चली है। बाघमार वार्डों का निरीक्षण जरूर कर रही हैं, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली से फिलहाल जनता संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। बता दें कि दुर्ग निगम में लंबे समय से कमीशनखोरी की भी बात सामने आती रही है। इसे लेकर कई बार हंगामा मच चुका है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के पार्षदों और नेताओं ने इसे बंद करने की आवाज बुलंद की है, लेकिन अब भी निगम में कमीशनखोरी का यह खेल चल रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि निगम में अब भी महापौर, आयुक्त, ईई, एई और सहायक अभियंता को दो-दो प्रतिशत, सभापति, विभाग का एमआईसी मेंबर और एकाउंट सेक्शन में एक-एक प्रतिशत का कमीशन तय है। इसके अलावा भी एक अन्य जनप्रतिनिधि को कमीशन दिए जाने की बात सामने आई है। नई शहर सरकार के गठन के बाद इस कमीशनखोरी के बंद होने की आस जनता ने लगा रखी है, लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं​ लिया गया है। वहीं शहर में सफाई की लचर व्यवस्था और पेयजल संकट के हालात बने हुए हैं। बोरसी क्षेत्र में गर्मी आने से पहले ही पानी का संकट शुरू हो गया है। गयानगर, रामनगर, उरला जैसे क्षेत्रों में भी पानी की किल्लत हो रही है, लेकिन निगम स्तर पर अब तक इसे लेकर कोई तैयारी नहीं की गई है।


Related News

सभापति के चयन के बाद एम.आई.सी. के गठन की कवायद,  बंजारे, कोसरे, देवनारायण,मनीष व नीलेश के साथ कई महिला पार्षदों की चर्चा

सभापति के चयन के बाद एम.आई.सी. के गठन की कवायद,  बंजारे, कोसरे,…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । सभापति के निर्वाचन के बाद नगर निगम के एमआईसी के गठन…
अंजोरा,भरदा,भानपुरी चिरपोटी, अंडा,निकुम के मार्गों पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों से मिलेगी मंजूरी

अंजोरा,भरदा,भानपुरी चिरपोटी, अंडा,निकुम के मार्गों पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक ललित…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल पर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों…
दुर्ग निगम के पार्षदो ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, विधायक गजेन्द्र यादव रहे मौजूद

दुर्ग निगम के पार्षदो ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, विधायक गजेन्द्र यादव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा से दुर्ग नगर निगम के पार्षदो ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा…