- March 14, 2025
साजा नगर पंचायतों के पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
साजा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित पार्षदों ने पिछले दिनों पद और गोपनीयता की शपथ ली। नगर पंचायत साजा के सभागार में कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ली। साजा एसडीएम ने कांग्रेस के 6 पार्षदों को अलग-अलग शपथ दिलाई। इस अवसर पर पार्षद रानी डेनिस यादव, पुष्पा प्रकाश सिन्हा, जमुना जायसवाल, भारती अवधेश गोयल, जनार्दन सिंह ठाकुर, सुशील निर्मलकर समेत संतोष वर्मा, पूर्व पार्षद डेनिस यादव, अवधेश गोयल, प्रकाश सिन्हा, विक्की जायसवाल, योगेश बागरेचा, चंकु सिन्हा, नपं सीएमओ अभिताभ शर्मा उपस्थित थे।]
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,