• March 18, 2025

बेमेतरा में सामूहिक निर्धन कन्या विवाह की तैयारी शुरू, कलेक्टर ने की समीक्षा

बेमेतरा में सामूहिक निर्धन कन्या विवाह की तैयारी शुरू, कलेक्टर ने की समीक्षा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि इस माह जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के तहत लगभग 150 से ज़्यादा जोड़ों का विवाह संपन्न होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। यह आयोजन बेमेतरा के कंटेली स्टेडियम में होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सौंपे गए कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए।

शासकीय योजनाओं की समीक्षा और निर्देश

बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने डिजिटल क्रॉप सर्वे, महतारी वंदन, प्रधानमंत्री आवास योजना, भू-अर्जन भुगतान, भू आवंटन और मनरेगा के तहत श्रम आधारित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण को समय पर पूरा किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे।

गर्मी से बचाव और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान

गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने हीटवेव से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सतर्क रखने के लिए कहा। साथ ही, आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए मेगा कैंप आयोजित कर शत-प्रतिशत कार्ड बनाने का निर्देश दिया, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का पूरा लाभ मिल सके।

शिक्षा, सड़क सुरक्षा और अन्य अहम मुद्दे

कलेक्टर श्री शर्मा ने 5 वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग को सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य सड़कों पर आवारा मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

मुख्यमंत्री घोषणाओं का त्वरित क्रियान्वयन

बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए, ताकि आमजन को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी, अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग, एसडीएम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी विभागों को कार्य में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने का निर्देश दिया।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

भाजपा का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न, कार्यकर्ताओं के संग थिरके वरिष्ठ नेता

भाजपा का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न, कार्यकर्ताओं के संग थिरके वरिष्ठ नेता

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग भाजपा पार्टी नहीं परिवार और परिवार के सभी सदस्यों को रंग पंचमी की…
इस्कॉन दुर्ग प्रचार केंद्र द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

इस्कॉन दुर्ग प्रचार केंद्र द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज इस्कॉन दुर्ग प्रचार केंद्र, द्वारा अग्रवाल भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य…
राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति पर मंथन : वरिष्ठ नेता अरुण वोरा भी हुए शामिल

राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, संगठन की मजबूती और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट…