- March 21, 2025
बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक में नवनिर्मित भवन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बेरला का किया गया लोकार्पण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक में आज 20 मार्च 2025 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का नवनिर्मित भवन पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग, श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के मुख्य आतिथ्य में रिबन काट कर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला विनय कुमार, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो सहित जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों की उपस्थिति रहें।
नये भवन के प्रवेश समारोह में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने कहा कि इस नवनिर्मित भवन के माध्यम से आम जनताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह कार्यालय थाना बेरला, साजा, परपोडी एवं चौकी कंडरका, देवकर के अंतर्गत कार्य करेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराने में सुविधा होगी। नवनिर्मित भवन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बेरला का शुभारंभ होने पर सभी स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।
एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कहा कि इस भवन के लोकार्पण का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और आम जनता की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने सभी स्टाफ और क्षेत्रवासियों को बधाई दी और सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। नये भवन के तैयार होने से उस परिसर में आवास उपलब्धता से उनके कार्य क्षमता का संचार बढ़ेगा।
इस अवसर पर स्टेनो अजय कुमार देवांगन सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, दुलेश्वर चंद्रवंशी, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, अलील चंद, डी.एल. सोना, राजकुमार साहू, ओंकार साहू, भुनेश्वर यादव, कंवल सिंह नेताम, सुरेश सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार क्षत्री, जितेन्द्र कुमार कश्यप, दिनेश चंद शर्मा, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, आईजीपी कार्यालय से प्रशांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह, गोविंद सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,