• March 23, 2025

बेमेतरा की बेटियों को मिल रहा नई उड़ान का अवसर, श्रीराम एकेडमिक की छात्राओं ने किया विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण

बेमेतरा की बेटियों को मिल रहा नई उड़ान का अवसर, श्रीराम एकेडमिक की छात्राओं ने किया विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। कभी जो बेटियाँ सामाजिक व आर्थिक कारणों से घर की चौखट लांघने से कतराती थीं, आज वही बेटियाँ शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रही हैं। यह बदलाव संभव हुआ है बेमेतरा विधायक दीपेश साहू अथक प्रयासों से संचालित निःशुल्क कोचिंग श्रीराम एकेडमी की बदौलत, जिसने न केवल जिले की बेटियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दी, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता से भी ओतप्रोत किया है। इसी कड़ी में श्रीराम एकेडमिक की छात्राओं ने हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने पहली बार विधानसभा सत्र की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखा और विधायी प्रक्रियाओं को समझने का अवसर पाया।

लोकतंत्र की पाठशाला में बेटियाँ

छात्राओं ने विधानसभा में चल रहे प्रश्नोत्तरकाल और शून्यकाल को नजदीक से देखा और जाना कि कैसे जनहित से जुड़े मुद्दे उठाए जाते हैं और कानून बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। छात्राओं ने विधानसभा परिसर मे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी, गृह मंत्री विजय शर्मा जी ,कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप जी सहित अन्य विधायकों और मंत्रियों से भी बातचीत कर लोकतंत्र, प्रशासन और राज्य संचालन के विभिन्न पहलुओं को समझने का प्रयास किया।

बेटियों में दिखा बदला हुआ आत्मविश्वास :-पल्लवी ठाकुर छात्रा

श्रीराम एकेडमिक की छात्राएँ इस अनुभव से बेहद उत्साहित नजर आईं। एकेडमी की एक छात्रा पल्लवी ठाकुर ने कहा कि पहले संसाधनों की कमी और सामाजिक बंदिशों के कारण वे खुद को सीमित महसूस करती थीं, लेकिन आज इस कोचिंग ने उन्हें वह ताकत दी है जिससे वे अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

छात्रा देवयानी साहू ने कहा की मै श्रीराम एकेडमिक की ओर से विधायक दीपेश साहू सर और पूरी टीम का आभार व्यक्त करती हूँ। विधानसभा और पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण हमारे लिए एक नया अनुभव रहा। हमें लोकतंत्र और अपनी संस्कृति को नजदीक से जानने और समझने का मौका मिला। इसने हमारे आत्मविश्वास को और मजबूत किया है। अब हम भी बड़े सपने देख रहे हैं और उन्हें पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की खुले दिल से की सराहना

मुख्यमंत्री ने इस पहल की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा,“आज बेटियों का विधानसभा जैसी जगहों पर जाना और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को समझना न केवल शिक्षा का विस्तार है, बल्कि नारी सशक्तिकरण का उदाहरण भी है। विधायक दीपेश साहू द्वारा संचालित श्रीराम एकेडमिक जैसी संस्थाएँ बेटियों के सपनों को नई उड़ान दे रही हैं। राज्य सरकार इस तरह की पहलों का हर स्तर पर समर्थन करेगी।

विधायक दीपेश साहू का संकल्प

विधायक दीपेश साहू ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना नहीं है, बल्कि उन्हें व्यावहारिक जीवन के लिए भी तैयार करना है। उन्होंने कहा, “बेटियों को आगे लाने के लिए हमने श्रीराम एकेडमिक में न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान दिया, बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया की समझ और नेतृत्व क्षमता से भी लैस किया है। हमारी कोशिश है कि गाँवों और कस्बों की बेटियाँ भी देश और समाज के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएँ।

नारी सशक्तिकरण की दिशा में नई इबारत :- धात्री साहू छात्रा

छात्रा धात्री साहू कहा की श्री राम एकेडमी जिले में नारी सशक्तिकरण का एक मजबूत मॉडल प्रस्तुत किया है। सैकड़ों छात्राएँ इस संस्था से जुड़कर निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही हैं और प्रशासनिक सेवा, चिकित्सा, इंजीनियरिंग और अन्य क्षेत्रों में करियर बनाने का सपना देख रही हैं।

शिक्षकों में खुशी की लहर

कोचिंग संस्था के शिक्षकगण दिलीप मंथन, भूषण साहू ,लिकेश साहू ने भी इस पहल पर हर्ष जताते हुए कहा कि इससे बेटियों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ा है बल्कि वे अब बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करने लगी है। इस दौरान मोक्षदा यादव अनिता साहू भूपेंद्र वर्मा, सिद्धि पांडे अंजलि शर्मा संतकुमार डहरिया दिव्या साहू नंदिनी साहू रितिका पांडे अजय पात्रे टिकेश्वर बंजारे राज चंद्राकर शारदा वर्मा संतोषी लहरी खिलेश यादव सूरज साहू सहित सैकड़ो की संख्या मे छात्र छात्राए शिक्षक गण उपस्थित रहे।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…